18 साल पहले आई ब्लॉकबस्टर कॉमेडी फिल्म, जिसे देखने सिनेमाघरों में लगा था मेला, पेट पकड़कर हंसे थे दर्शक


Bhagam Bhaag- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
2006 में रिलीज हुई इस फिल्म ने दर्शकों को खूब हंसाया था।

कॉमेडी फिल्में देखना तो हर किसी को पसंद होता है। जब बात बॉलीवुड की कॉमेडी फिल्मों  की होती है। तो इस लिस्ट में कई ऐसी फिल्में है जो की कई सालों पहले बनी थी,लेकिन आज भी लोगों को हंसाती है। 18 साल पहले  रिलीज हुई एक कॉमेडी फिल्म ने दर्शकों को इतना गुदगुदाया था कि दर्शकों के पेट में हंसते-हंसते दर्द होने लगा। इस फिल्म को आज भी बेहद पसंद किया जाता है और अब इस फिल्म का सीक्वल बनने जा रहे हैं। 2006 में रेलीज हुई फिल्म 18 साल पुरानी है जिसे आज भी बेहद पसंद किया जाता है। इस फिल्म में कई बड़े स्टार एक साथ नजर आए थे।

आज भी दर्शकों को हंसाती है ये फिल्म

इस फिल्म ने जितना रिलीज के समय लोगों को हंसाया था ये फिल्म आज भी लोगों को उतना ही हंसाती है। इस फिल्म को  प्रियदर्शन ने  डायरेक्ट  किया था, जिन्हें हमेशा से ही बेहतरीन कॉमेडी फिल्मों के लिए जाना जाता है। इस फिल्म में परेश रावल, लारा दत्ता, अरबाज खान,गोविंदा, अक्षय कुमार, और राजपाल यादव जैसे बेहद शानदार कलाकार नजर आए थे। हम यहां  कॉमेडी फिल्म ‘भागम भाग’ की बात कर रहे हैं।

फिल्म की शानदार कॉमेडी

इस फिल्म ने तो 2006 में लोगों का दिल जीत लिया था। इस फिल्म को देख कर हंसते-हंसते दर्शकों  का पेट दर्द कर दिया था। फिल्म भागम भाग का नाम एवरग्रीन फिल्मों की लिस्ट में शुमार है। फिल्म की कहानी थिएटर ग्रुप के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक शो करने के लिए लंदन जाता है। वहां उन पर एक हत्या का गंभीर आरोप लग जाता है, लेकिन यह हत्या उन्होंने नहीं की होती। हालात ऐसे बनते हैं कि गलती से वे एक गैंग के दुश्मन और एक ड्रग डीलर भी बन जाते हैं। इस फिल्म में जैकी श्रॉफ ने पुलिस वाले का रोल निभाया है।

फिल्म ने की  बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई

डायरेक्टर प्रियदर्शन की इस फिल्म ने 2006 में बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी। इस फिल्म का कुल बजट लगभग 32 करोड़ रुपये था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड लगभग 67.83 करोड़ की कमाई की थी।  इतना ही नहीं फिल्म को IMDb पर भी बेहद शानदार रेटिंग मिली थी, जो 10 में से 6.6 है। अब चर्चा है कि मेकर्स 18 साल बाद इस फिल्म का सीक्वल बनाने जा रहे है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *