18 लाख अंडे खा गई सरकार, उठे सवाल तो बिलबिला पड़े, अब मिला जबरदस्‍त जवाब


चारा घोटाला, कोयला घोटाला, हथ‍ियार घोटाला तो आपने सुना होगा, लेकिन आंध्र प्रदेश की जगन मोहन रेड्डी सरकार में कुछ ऐसा हुआ, जिसे लेकर सवाल उठने लगे. एक रिपोर्ट से पता चला क‍ि जगन सरकार के दौरान सीएम दफ्तर में लोग 18 लाख अंडे खा गए. इसका बिल सरकारी खजाने से भरा गया. मामला उछला तो जगन की पार्टी वाईएसआर कांग्रेस ने जवाब दिया, लेकिन चंद्रबाबू नायडू की पार्टी का रिप्‍लाई देखकर लोग खुश हो गए.

आंध्र प्रदेश में जब से चंद्रबाबू नायडू की सरकार बनी है, जगन मोहन रेड्डी सरकार में हुए घोटालों की जांच तेज हो गई है. अब एक नया आरोप है क‍ि मुख्यमंत्री कार्यालय ने 5 वर्षों में वहां काम करने वाले लोगों को अंडा पफ्स उपलब्ध कराने के लिए 3.62 करोड़ रुपये खर्च कर डाले. हर दिन औसतन 993 एग पफ यानी 5 साल में सीएम ऑफ‍िस के कर्मचार‍ियों ने 18 लाख एग पफ खा ल‍िए. जब यह सच्‍चाई सामने आई, तो लोग जगन सरकार पर विफर पड़े. पूछा-क्या यह सरकारी धन को खुले हाथों से खर्च करने के लिए सत्ता का घोर दुरुपयोग नहीं है? पांच वर्षों में लग्‍जरी जीवन जीने के ल‍िए क‍िस तरह सरकारी धन उड़ाया गया. फिजूलखर्ची की गई.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *