बॉलीवुड में करीब 15 साल तक ग्लैमर का तड़का लगाने वाली एक्ट्रेस सना खान ने अब ग्लैमर की दुनिया से तौबा कर लिया है। करीब 4 साल से सना खान रंगीन फिल्मी दुनिया से दूर हैं और अपने पति के साथ घरेलू जिंदगी जीती हैं। हाल ही में सना खान ने एक पॉडकास्ट में हिस्सा लिया और अपनी फूहड़ता पर फूट-फूटकर रोईं। सना खान ने अपने पुराने फैसलों को गलत और भ्रमित बताया।
शो में फूट-फूटकर रोईं सना खान
सना खान टीवी एक्ट्रेस रुबिना दिलैक के चैट शो ‘किसी ने बताया नहीं’ में हिस्सा लेने पहुंची थी। यहां सना खान ने रुबिना दिलैक से अपने करियर और 15 साल के अनुभवों पर खुलकर बात की। इस दौरान सना खान बताती है, ‘मुझे लगता है कि मैं ग्लैमर की चमक-धमक में खो गई थी। एक लड़की जो सलवार-कमीज पहना करती थी वो अचानक से बैकलेस और शॉर्ट्स पहनने लग गई। मैं समझ नहीं पा रही थी। वो दौर दूसरा था। आज जब भी मैं उस दौर को याद करती हूं तो मुझे रोना आता है। ये मेरे अंजाने में किए गए गुनाह थे। धर्म आपको नर्मी और तहजीब सिखाता है। मैं ऐसे किसी धर्म को नहीं जानती जो मारना चोरी करना या फिर गलत काम करना नहीं सिखाता।’
15 साल किया राज फिर छोड़ दी इंडस्ट्री
सना खान ने अपने करियर की शुरुआत साल 200 में फिल्म ‘ये है हाई सोसाइटी’ से की थी। इस फिल्म के बाद सना खान हिट हो गईं और काम मिलने लगा। सना खान ने कई फिल्मों के साथ टीवी सीरियल्स में भी खूब काम किया और शोहरत कमाई। सना खान ने अपने 15 साल के करियर में 27 से ज्यादा फिल्में और टीवी सीरियल्स में काम किया है। लेकिन साल 2020 में अचानक सना खान के धर्मिक जज्बात जाग गए और उन्होंने शादी के बाद ग्लैमर की दुनिया को अलविदा कह दिया। अब सना खान अपने इंस्टाग्राम पर अपने परिवार के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। ग्लैमर की दुनिया छोड़ने के बाद भी सना खान को 6 मिलियान से भी ज्यादा लोग इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं।