क्रिकेट में अफगानिस्तान टीम बहुत तेजी से तरक्की की सीढ़ियां चढ़ रही है। ये साल अफगान टीम के लिए काफी बेहतरीन जा रहा है। T20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को हराने के बाद अफगानिस्तान ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज जीतकर नया इतिहास रचा था। अब अफगानिस्तान ने वनडे सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश को बुरी तरह हराने के साथ ही नया कारनामा कर दिया है।
दरअसल, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का 6 अक्टूबर को आगाज हुआ। शारजाह में खेले गए इस पहले वनडे मैच में अफगानिस्तान ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 35 रन के भीतर अपने 4 विकेट खो दिए थे लेकिन इसके बाद कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी और दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने अपनी टीम को 235 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
बांग्लादेश का हुआ बुरा हाल
हशमतुल्लाह शाहिदी ने 52 रन बनाए जबकि मोहम्मद नबी ने 79 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 84 रनों की पारी खेली। इस तरह अफगानिस्तान की टीम बांग्लादेश को 236 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य देने में कामयाब रही। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 26 ओवर में 3 विकेट खोकर 120 रन बना लिए थे। इसके बाद अफगानिस्तान ने अपने युवा गेंदबाज अल्लाह गजनफर को गेंद थमाई और बांग्लादेश की पूरी टीम अगले 23 रनों के भीतर सिमट गई।
अल्लाह गजनफर ने गेंद मिलते ही बांग्लादेश के विकटों की झड़ी लगा दी। गजनफर ने सिर्फ 6.3 ओवर में 26 रन देकर 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इसके साथ ही 18 साल के अफगान स्पिनर ने इतिहास रच दिया। अल्लाह गजनफर वनडे क्रिकेट में 6 विकेट लेने वाले तीसरे सबसे युवा गेंदबाज बने। गजनफर ने 18 साल 231 दिन की उम्र में ये बड़ा कारनामा किया। वकार यूनिस और राशिद खान के बाद वह ऐसा करने वाले तीसरे सबसे युवा गेंदबाज हैं।
वनडे क्रिकेट में 6 विकेट हॉल लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज
- वकार यूनिस- 18 साल 164 दिन
- राशिद खान- 18 साल 178 दिन
- अल्लाह गजनफर- 18 साल 231 दिन
यही नहीं, गजनफर ने मोहम्मद नबी, राशिद खान और गुलबदीन नैब को पीछे छोड़ते हुए वनडे में अफगानिस्तान की ओर से दूसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया। उनसे आगे अब सिर्फ राशिद खान हैं। बांग्लादेश के आखिरी के 7 विकेट 11 रन के भीतर गिरे। इस तरह अफगानिस्तान की टीम 235 रन बनाने के बावजूद 92 रनों से जीत हासिल करने में कामयाब रही। 3 मैचों की वनडे सीरीज में अब अफगानिस्तान 1-0 से आगे है।
वनडे में अफगानिस्तान के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन
- 7/18 – राशिद खान बनाम वेस्टइंडीज, ग्रॉस आइलेट, 2017
- 6/26 – अल्लाह गजनफर बनाम बांग्लादेश, शारजाह, 2024
- 6/43 – राशिद खान बनाम आयरलैंड, ग्रेटर नोएडा, 2017
- 6/43 – गुलबदीन नैब बनाम आयरलैंड, बेलफास्ट, 2019
- 5/17 – मोहम्मद नबी बनाम आयरलैंड, शारजाह, 2024
- 5/19 – राशिद खान बनाम साउथ अफ्रीका, शारजाह, 2024