1000 करोड़ी फिल्म में जिस शख्स ने उड़ाई रातों की नींद, शाहरुख ने उसे ही दिया महंगा तोहफा, अब हुआ खुलासा


shah rukh khan- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
शाहरुख खान ने किसे दिया था गिफ्ट?

शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर ‘पठान’ 2023 की सबसे सफल फिल्मों में से एक रही,जिसने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया। सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म में जॉन अब्राहम ने पठान (शाहरुख खान) के दुश्मन जिम (विलेन) का किरदार निभाया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही। इस फिल्म के साथ शाहरुख खान ने करीब 5 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की थी। अब हाल ही में जॉन अब्राहम ने इस फिल्म को लेकर एक खास बात बताई। 

शाहरुख खान ने दिया था जॉन अब्राहम को तोहफा

अपनी फिल्म ‘वेदा’ के प्रमोशन के लिए जॉन अब्राहम ‘अपना जाकिर’ शो में पहुंचे, जहां उनके साथ शरवरी वाघ और अभिषेक बनर्जी भी नजर आए। इसके अलावा डायरेक्टर निखिल आडवाणी भी चैट शो में जॉन के साथ दिखाई दिए। इस दौरान उन्होंने शाहरुख खान के साथ अपने बॉन्ड पर खुलकर चर्चा की और बताया कि पठान की सफलता के बाद उन्हें शाहरुख खान एक बेहद खास तोहफा दिया था।

शाहरुख से जॉन ने मांगा था गिफ्ट

जॉन ने पठान के बारे में बात करते हुए कहा- ‘शाहरुख खान के साथ मेरी आखिरी फिल्म पठान थी। मुझे याद है कि पठान की सफलता के बाद शाहरुख खान ने एक सक्सेस पार्टी रखी थी। शाहरुख ने मुझसे कहा- कमऑन जॉन, लेट्स पार्टी!  अपनी पिक्चर चल रही है। अच्छी ओपनिंग मिली है। मैंने बोला नहीं मुझे सोना है। उन्होंने कहा- ‘क्या, सोना है?’ मैंने कहा हां, मुझे सोना है। तो उन्होंने मुझसे कहा- क्या चाहिए तुम्हे? मैंने कहा- एक मोटरसाइकिल दे दो बस। तो उन्होंने मुझे मोटरसाइकिल गिफ्ट की। फिर मैं खुश हो के उनके घर गया।’

15 अगस्त को रिलीज हुई जॉन स्टारर वेदा 

इस बीच जॉन अब्राहम अपनी फिल्म वेदा को लेकर सुर्खियों में हैं। वेदा की कहानी सच्ची और दर्दनाक घटनाओं से प्रेरित है, जिसमें जाति-आधारित हिंसा और सामाजिक भेदभाव की अंधेरी और क्रूर दुनिया पर प्रकाश डाला गया है। फिल्म की कहानी जघन्य ऑनर किलिंग के शिकार मनोज-बबली और मीनाक्षी कुमारी पर आधारित है, जिन्हें एक ग्राम परिषद द्वारा क्रूर दंड दिया गया था। जॉन अब्राहम, शरवरी वाघ और अभिषेक बनर्जी स्टारर फिल्म सामाजिक अन्याय के तूफान में फंसे तीन किरदारों पर केंद्रित है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *