1 ओवर में डाली गईं 13 गेंदें, वेस्टइंडीज के इस गेंदबाज के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड


CPL 2024- India TV Hindi

Image Source : ANTIGUA AND BARBUDA FALCONS X
CPL 2024

Roshon Primus in longest overs bowled in T20 cricket: क्रिकेट के एक ओवर में वैसे तो 6 गेंद डालने का नियम है लेकिन कभी-कभी नो बॉल या वाइड की वजह से 6 गेंद का एक ओवर 7-8 गेंद का बन जाता है। लेकिन क्या हो जब कोई गेंदबाज एक ही ओवर में अपने 2 ओवर का कोटा पूरा कर दे। क्रिकेट में ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है। लेकिन जब गेंदबाज की लाइन और लैंथ बिगड़ती है तो 6 गेंद का एक ओवर कब 2 या उससे ज्यादा का बन जाता है पता ही नहीं चलता। कुछ ऐसा ही देखने को मिला CPL 2024 के 13वें मुकाबलें में। CPL के इस मैच में बारबाडोस रॉयल्स और एंटीगुआ & बारबुडा फाल्कन्स का आमना-सामना हुआ। टॉस हारने के बाद एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। ओपनर जस्टिन ग्रीव्स और सैम बिलिंग्स के शानदार अर्धशतक की मदद से बारबुडा फाल्कन्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 176 रनों का चुनौतपूर्ण स्कोर खड़ा किया। 

इसके बाद जब बारबाडोस रॉयल्स की बल्लेबाजी आई तो एंटीगुआ के एक गेंदबाज की लाइन लैंथ ऐसी बिगड़ी की 6 गेंद का ओवर 13 गेंद में जाकर खत्म हुआ। दरअसल, रोशोन प्राइमस पारी के 12वें ओवर में गेंदबाजी करने आए और पहली गेंद का सामना करने के लिए क्विंटन डि कॉक क्रीज पर खड़े थे। 

T20 क्रिकेट का दूसरा सबसे लंबा ओवर

रोशोन प्राइमस ने 2 वाइड गेंद से ओवर का आगाज किया। इसके बाद नो बॉल और फिर क्विंटन ने फ्री हिट पर छक्का जड़ दिया। इसके बाद अगली गेंद भी वाइड रही। फिर दूसरी और तीसरी गेंद पर सिंगल देखने को मिला। रोशोन प्राइमस ने आधा ओवर करने में 7 गेंद खर्च कर डाली। फिर चौथी गेंद पर क्विंटन को आउट किया लेकिन 5वीं गेंद नो बॉल डाल दी। 5वीं गेंद पर चौका आया। ओवर खत्म होने में अभी भी 1 गेंद बाकी थी लेकिन रोशोन प्राइमस लगातार गेंदबाजी करने के मूड में दिखे। आखिरी गेंद एक वाइड और नो बॉल के बाद आई जिस पर डेविड मिलर ने चौक बटोर लिया। इस तरह रोशोन प्राइमस को एक ओवर में कुल 13 गेंदे डाली और 23 रन लुटा दिए। 

इस 13 गेंद के लंबे ओवर के साथ ही रोशोन प्राइमस के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। दरअसल, प्राइमस ने T20 क्रिकेट में दूसरा सबसे लंबा ओवर फेंकने के शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। T20 क्रिकेट में सबसे लंबा ओवर 14 गेंद का रहा जो मंगोलिया के गेंदबाज ने इसी साल फेंका था। 

T20 क्रिकेट में जब सबसे लंबे ओवर फेंके गए

  • 14 गेंदें – लुवसनज़ुंडुई एर्डेनेबुलगन (मंगोलिया) बनाम जापान, एक ओवर में 1/20 रन दिए (2024)
  • 14 गेंदें – थिनले जामत्शो (भूटान) बनाम मालदीव, एक ओवर में 0/13 रन दिए (2019)
  • 13 गेंदें – तांगेनी लुंगेमानी (नामीबिया) बनाम केन्या, एक ओवर में 0/11 रन दिए (2018)
  • 13 गेंदें – रोशोन प्राइमस (एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स) बनाम बारबाडोस रॉयल्स, एक ओवर में 1/23 रन दिए (2024)
  • 12 गेंदें – रहकीम कॉर्नवाल (सेंट लूसिया किंग्स) बनाम ट्रिनबागो नाइट राइडर्स, एक ओवर में 0/11 रन दिए (2021)
  • 12 गेंदें – रेमन रीफ़र (बारबाडोस रॉयल्स) बनाम जमैका तल्लावाह, एक ओवर में 2/7 रन दिए (2021)
  • 12 गेंदें – सिसांडा मगाला (साउथ अफ्रीका) बनाम पाकिस्तान, एक ओवर में 0/18 रन दिए (2021)
  • 12 गेंदें – स्कॉट कॉयटे (सिडनी सिक्सर्स) बनाम पर्थ स्कॉर्चर्स, एक ओवर में 0/12 रन दिए (2013)

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *