भारतीय हॉकी टीम ने लगातार दूसरी बार ओलंपिक में पदक जीता.एक गोल से पिछड़ने के बाद हॉकी टीम ने शानदार वापसी की.राष्ट्रपति, पीएम मोदी और गृह मंत्री ने हॉकी टीम को बधाई दी.
नई दिल्ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को पेरिस ओलंपिक में बॉन्ज मेडल जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम को बधाई दी. भारतीय टीम अपने पदक को बरकरार रखने में सफल रही. इससे पहले टोक्यो ओलंपिक में भी भारत ने बॉन्ज मेडल पर कब्जा किया था. भारतीय हॉकी टीम ने प्लेऑफ में स्पेन को 2 . 1 से हराकर पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीत लिया. भारत ने 50 साल बाद ओलंपिक में लगातार दूसरी बार मेडल जीता है. इसके साथ ही ओलंपिक में आठ बार की चैम्पियन भारतीय हॉकी टीम का यह 13वां पदक है. भारत के लिये कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 30वें और 33वें मिनट में गोल दागा . वहीं स्पेन के लिये मार्क मिरालेस ने 18वें मिनट में गोल किया. इस जीत के साथ ही भारतीय हॉकी के अनुभवी गोलकीपर पी आर श्रीजेश ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी को अलविदा कह दिया .
राष्ट्रपति मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘पेरिस ओलंपिक में बॉन्ज मेडल जीतने पर हमारी हॉकी टीम को हार्दिक बधाई. पांच दशक से भी अधिक समय के बाद भारत ने लगातार दो ओलंपिक खेलों में बॉन्ज मेडल जीता है.’’ उन्होंने लिखा, ‘‘भारतीय हॉकी के पुनरुत्थान के लिए टीम प्रशंसा की पात्र है. उन्होंने भारत को गौरवान्वित किया है. इस टीम द्वारा दिखाई गई निरंतरता, कौशल, एकजुटता और लड़ने की भावना हमारे युवाओं को प्रेरित करेगी. ‘वेल डन’ भारतीय हॉकी टीम. ’’
यह भी पढ़ें:- Hockey bronze medal: भारत ने हॉकी मे जीता ब्रॉन्ज मेडल, कुश्ती की हार पर लगा मरहम
पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘एक ऐसी उपलब्धि जिसे आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी. भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए बॉन्ज मेडल जीता. यह और भी खास है क्योंकि यह ओलंपिक में उनका लगातार दूसरा पदक है.’’ उन्होंने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘उनकी सफलता कौशल, दृढ़ता और टीम भावना की जीत है. उन्होंने बहुत हिम्मत और लचीलापन दिखाया. खिलाड़ियों को बधाई. हर भारतीय का हॉकी से भावनात्मक जुड़ाव है और यह उपलब्धि हमारे देश के युवाओं के बीच इस खेल को और भी लोकप्रिय बनाएगी.’’
गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा, ‘‘क्या शानदार प्रदर्शन. पेरिस ओलंपिक में बॉन्ज मेडल जीतने पर हमारी पुरुष हॉकी टीम को बहुत-बहुत बधाई. आपका दमदार प्रदर्शन और बेहतरीन खेल भावना खेल के लिए एक नया जोश जगाएगी. आपकी उपलब्धि ने देश का गौरव बढ़ाया है.’’
FIRST PUBLISHED : August 8, 2024, 20:22 IST