शक्तिमान यानी अभिनेता मुकेश खन्ना एक बार फिर विवादों में फंसते नजर आ रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मुकेश खन्ना ने अक्षय कुमार, शाहरुख खान से लेकर रणवीर सिंह सहित कई सितारों पर कटाक्ष किया। इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड की दबंग गर्ल यानी सोनाक्षी सिन्हा को भी निशाने पर लिया और अभिनेत्री के ‘रामायण’ पर एक पुराने जवाब को लेकर उन पर ऐसी टिप्पणी की कि अभिनेत्री से रहा नहीं गया और उन्होंने मुकेश खन्ना को आड़े हाथ ले लिया। सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा-चौड़ा नोट शेयर करते हुए मुकेश खन्ना को जवाब दिया और उनके पिता यानी शत्रुघ्न सिन्हा की परवरिश पर सवाल ना उठाने की सलाह दी। सोनाक्षी के तेवर देखने के बाद अब मुकेश खन्ना के अंदाज में भी नर्मी आ गई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अभिनेत्री के पलटवार पर प्रतिक्रिया दी है।
सोनाक्षी के पलटवार पर मुकेश खन्ना का जवाब
हाल ही में एक साक्षात्कार में हिंदू महाकाव्य, रामायण के बारे में जानकारी की कमी को लेकर मुकेश खन्ना ने सोनाक्षी सिन्हा की आलोचना की थी। जिस पर सोनाक्षी की प्रतिक्रिया का अब मुकेश खन्ना ने जवाब दिया है। अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर मुकेश खन्ना ने अपने इरादे स्पष्ट किए और लिखा, “डियर सोनाक्षी, मुझे हैरानी है कि आपने प्रतिक्रिया देने में इतना समय लिया। मुझे पता था कि मैं प्रसिद्ध करोड़पति शो की उस घटना से आपका नाम लेकर आपको नाराज कर रहा हूं। लेकिन मेरा आपको या आपके पिता को बदनाम करने का कोई दुर्भावनापूर्ण इरादा नहीं था, जो मेरे वरिष्ठ हैं और मेरे उनके साथ बहुत मधुर संबंध हैं।”
मुकेश खन्ना का पोस्ट
मुकेश खन्ना ने आगे लिखा- ”मेरा एकमात्र उद्देश्य आज की पीढ़ी, जिसे बुजुर्ग जेन-जी कहते हैं, पर प्रतिक्रिया देना था, जो आज की गूगल दुनिया और मोबाइल फोन की गुलाम बन गई है। उनका ज्ञान विकिपीडिया और यूट्यूब पर सामाजिक संपर्क तक ही सीमित है। और यहां मेरे सामने आपका एक हाई-फ़ाई केस था, जिसके बारे में मुझे लगा कि मैं इसका उपयोग दूसरों को सिखाने के लिए कर सकता हूं। पिता, पुत्र, पुत्रियां। उन्हें यह बताने के लिए कि हमारे कल्चर में संस्कृति और इतिहास में बहुत बड़ा और विशाल ज्ञान संरक्षित है जिसे आज के हर युवा को जानना चाहिए। और पता नहीं, लेकिन इस पर गर्व महसूस होता है। बस इतना ही।”
मुकेश खन्ना का इंस्टाग्राम पोस्ट
मुकेश खन्ना ने जताया अफसोस
उन्होंने आगे कहा- ‘और हां, मुझे इस बात का अफसोस है कि मैंने अपने एक से अधिक साक्षात्कारों में इसके बारे में बात की। बिंदु नोट किया गया। इसकी पुनरावृत्ति नहीं होगी। आप निश्चिंत रहें। अपना ध्यान रखना।’
क्या है मामला?
2019 में, कौन बनेगा करोड़पति में आईं सोनाक्षी से रामायण से जुड़ा एक सवाल पूछा गया था, जिसका वह सही जवाब नहीं दे पाईं, जो कई लोगों के बीच आलोचना का विषय बन गया। अपने हालिया साक्षात्कार में मुकेश खन्ना द्वारा उनकी आलोचना करने के बाद, सोनाक्षी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर उन पर हमला बोला था और साथ ही शत्रुघ्न सिन्हा की परवरिश पर भी सवाल उठाए थे। हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब उन्होंने इस मामले को लेकर सोनाक्षी को निशाने पर लिया हो, वह इससे पहले भी ऐसा कर चुके हैं, जिसे लेकर शत्रुघ्न सिन्हा भी उन्हें बिना नाम लिए निशाने पर ले चुके हैं।