मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के जोगिंद्रनगर उपमंडल (Joginder Nagar) के तहत आने वाली ग्राम पंचायत मसोली के बाग पहलूण गांव में दिन दिहाड़े राह चलते बालक के हाथ से तीन नकाबपोशों ने मोबाइल स्नैचिंग (Snatching) की. किशोर निकेश शर्मा (17) के साथ बदमाशों ने छीनाझपटी की.
निकेश ने बताया कि वह दवाई लेने गया था तो सड़क पर तीन बाइकों पर तीन नकाबपोश आए और उसके साथ मारपीट करने लग गए. उसके हाथ से मोबाइल छिनने का प्रयास किया, लेकिन इसमें सफल नहीं हो पाया और मोबाइल टूट गया. निकेश ने उनका मुकाबला किया और शोर मचाया. इसी डर के कारण वह तीनों बाइक पर सवार होकर वहां से भाग निकले. निकेश ने पुलिस को बताया कि उनकी बातों से प्रतीत हो रहा था कि वे सभी कांगड़ा के रहने वाले हैं.इलाके में दिन दिहाड़े इस तरह की वारदात होने से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है.
पुलिस की गश्त को बढ़ाया जाए-ग्रामीण
निकेश की मां सपना देवी और ग्राम पंचायत मसोली की प्रधाना अंजना शर्मा ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इलाके में पुलिस की गश्त को बढ़ाया जाए और जिन लोगों ने इस वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया है, उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. यदि इलाके में दहशतगर्द इसी तरह से खुले घुमते रहे तो लोगों को अपने बच्चों को घरों से बाहर भेजना मुश्किल हो जाएगा.
एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके अज्ञात बाईक सवारों की तलाश शुरू कर दी है. आस-पास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है. मामले की जांच जारी है. गौरतलब है कि बीते माह जोगिंदनगर बाजार में कॉलेज स्टूडेंट से कार सवारों ने छीनाझपटी की थी और उसे 10 मीटर तक कार के साथ घसीटा था. हालांकि, पंजाब के रहने वाले तीनों युवकों को अरेस्ट कर लिया गया था.
Tags: Himachal Police, Himachal Pradesh News Today, Mandi Police, Shimla News Today, Shimla police
FIRST PUBLISHED : August 15, 2024, 06:32 IST