हार्दिक पांड्या ने कर दिखाया ऐसा काम जो अब तक नहीं कर सका कोई भारतीय खिलाड़ी, बने ऐसा करने वाले पहले प्लेयर


Hardik Pandya- India TV Hindi

Image Source : JIO CINEMA/SCREENGRAB
हार्दिक पांड्या ने अब किया बड़ा कमाल।

एक तरफ जहां भारतीय टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है तो वहीं दूसरी तरफ 24 और 25 नवंबर को होने वाले आईपीएल मेगा ऑक्शन की भी चर्चा हर तरफ देखने को मिल रही है। इसी बीच टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने टी20 क्रिकेट में एक ऐसा कारनामा कर दिया है जो इससे पहले कोई भी भारतीय खिलाड़ी करने में कामयाब नहीं हो सका था। 23 नवंबर से सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी के 17वें संस्करण का आगाज हो गया जिसमें इस बार टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी खेल रहे हैं और उसमें एक नाम हार्दिक पांड्या का भी शामिल है जो बड़ौदा की टीम का हिस्सा हैं। हार्दिक ने गुजरात के खिलाफ गेंद और बल्ले से दोनों से अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की, जिसमें गेंदबाजी में उन्होंने जहां एक विकेट हासिल किया तो वहीं बल्ले से सिर्फ 35 गेंदों में 74 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

हार्दिक 100 प्लस विकेट और 5000 से अधिक रन टी20 में बनाने वाले बने पहले भारतीय खिलाड़ी

हार्दिक पांड्या की गिनती मौजूदा समय में लिमिटेड ओवर्स के मैच विनर प्लेयर्स में की जाती है, जो अपने दम पर गेंद या फिर बल्ले से पूरे मैच का रुख बदलने की क्षमता रखते हैं। हार्दिक ने ऐसा कई मौकों पर करके भी दिखाया है, जिसमें टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 को जिताने में उनकी एक अहम भूमिका रही थी। अब हार्दिक ने सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गुजरात के खिलाफ पहले मुकाबले में खेलते हुए एक ऐसा कारनामा किया है जो भारतीय क्रिकेट में उससे पहले कोई भी खिलाड़ी करने में कामयाब नहीं हो सका था। हार्दिक अब भारत के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिनके नाम टी20 क्रिकेट में 5000 से अधिक रन होने के साथ 100 से अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। हार्दिक ने अब तक 276 टी20 मैचों में खेलते हुए 29.80 के औसत से जहां 5067 रन बनाए हैं तो वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 28.62 के औसत से 180 विकेट हासिल किए हैं।

बड़ौदा को दिलाई रोमांचक जीत

गुजरात के खिलाफ इस मुकाबले को लेकर बात की जाए तो बड़ौदा की टीम को 20 ओवर्स में 185 रनों का टारगेट मिला था, जिसका पीछा करते हुए उन्होंने एक समय 80 के स्कोर तक अपने 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे हार्दिक पांड्या ने एक छोर से पारी को संभालने के साथ तेजी से रन बनाने की जिम्मेदारी संभाली, इस दौरान हार्दिक को शिवालिक शर्मा का साथ मिला जिन्होंने 64 रनों की पारी खेली, लेकिन वह मैच को खत्म करने में कामयाब नहीं हो सके। हार्दिक ने अंत तक खेलते हुए टीम 19.3 ओवर्स में 5 विकेट से जीत दिला दी। हार्दिक ने अपनी 74 रनों की पारी में 6 चौके लगाने के साथ 5 छक्के भी लगाए।

ये भी पढ़ें

यशस्वी जायसवाल ने किया खेल, क्रीज से थे बाहर; फिर भी आउट नहीं कर पाया ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर

यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल का बड़ा कमाल, ऑस्ट्रेलिया में दोहराया 20 साल पुराना कीर्तिमान

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *