हाथी बनकर डांस कर रहे थे सैफ अली खान के छोटे लाडले, मम्मी करीना भी हाथ हिलाकर लगीं उछलने


jeh kareena

Image Source : INSTAGRAM
जेह और करीना कपूर।

करीना कपूर और सैफ अली खान के दोनों बेटे काफी क्यूट हैं और लाइमलाइट में बने रहते हैं। छोटे बेटे जेह की क्यूटनेस आए दिन लोगों का दिल जीत लेती है। अब हाल में ही करीना कपूर और बेटे जेह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मां और बेटे दोनों ही उत्साहित दिख रहे हैं। करीना कपूर हाल ही में अपने बेटे जेह के स्कूल फंक्शन में पति सैफ अली खान और बड़े बेटे तैमूर के साथ नजर आईं। जेह के लिए चीयर करते हुए उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसमें करीना कपूर उछल-उछलकर बेटे को चियरअप करती दिखीं। इसे देखने के बाद लोगों को ‘कभी खुशी कभी गम’ की अंजलि की याद आ गई।  

उत्साहित दिखीं मम्मी करीना

अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और इसे एक एक्स यूजर ने साझा किया है। सामने आए इस वीडियो में जेह ग्रे कलर की एलिफैंट कॉस्ट्यूम में नजर आ रहे हैं। वो हाथ हिलाकर ग्रुप डांस करते दिख रहे हैं। उनके चेहरे पर क्यूट सी मुस्कान भी देखने को मिल रही है। वहीं दर्शकों के बीच बैठी करीना कपूर अपने बेटे को चियर अप कर रही हैं। करीना हाथ हिलाकर अपनी सीट पर उछलती दिख रही हैं। करीना बेटे पर न सिर्फ फक्र महसूस कर रही हैं, बल्कि वो काफी उत्साहित भी हैं। दूसरी ओर सैफ अली खान तैमूर को गोद में लिए हुए अपने फोन पर इस पल को कैद कर रहे थे।

यहां देखें वीडियो

करीना कपूर को देख लोगों का रिएक्शन

कई प्रशंसकों ने जेह की आकर्षक स्टेज उपस्थिति और स्पॉटलाइट में उनके शानदार अभिनय की प्रशंसा की, जबकि अन्य को ‘कभी खुशी कभी गम’ की अंजलि की याद आ गई। एक यूजर ने लिखा, ‘मुझे तुरंत K3G की अंजलि की याद आ गई। और किसी कारण से जेह भी कृष जैसा दिख रहा है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘करीना असल जिंदगी की अंजलि में बदल गई है।’ एक अन्य प्रशंसक ने टिप्पणी की, ‘वह वाकई बहुत उत्साही मां हैं, यह देखना प्यारा है कि वह जेह के जीवन में कितनी दिलचस्पी रखती है।’ एक अन्य कमेंट में लिखा था, ‘करीना जेह का वह वीडियो देखने के बाद मैं अचानक मां बनना चाहती हूं।’

इन फिल्मों में नजर आईं करीना

बता दें, करीना कपूर के छोटे लाडले चार साल के होने वाले हैं। फरवरी में वो चार साल के हो जाएंगे। जेह तैमूर से चार साल छोटे हैं। दोनों ही बेटों में काफी प्यार है। एक्ट्रेस के काम की बात करें तो एक्ट्रेस के लिए ये साल काफी अच्छा रहा। एक्ट्रेस ने तीन दमदार फिल्मों में अपने अभिनय का जादू दिखाया। करीना कपूर ने ‘क्रू’ से साल की शुरुआत की थी। इसके बाद वो ‘बकिंघम पैलेस’ में नजर आई। फिल्म में उनके अभिनय की सराहना हुई। इसके ठीक बाद एक्ट्रेस ने ‘सिंघम अगेन’ में भी छाप छोड़ी।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *