बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर जब भी स्पॉट की जाती हैं तो उनके चेहरे पर अलग ही चमक देखने को मिलती है। एक्ट्रेस अपने ईजी स्टाइल से लोगों का दिल जीत लेती हैं। इवेंट हो या कोई फैमिली गैदरिंग या हो दोस्तों के साथ पार्टी, हर मौके पर करीना कपूर छा जाती हैं। करीना कपूर अपने हंसमुख और बेबाक अंदाज के लिए चर्चा में रहती हैं। हाल में ही एक्ट्रेस एक इवेंट में स्पॉट की गईं। इस इवेंट में वो बेहद खूबसूरत अंदाज में नजर आईं। एक्ट्रेस की खूबसूरती का दिदार न सिर्फ पैपराजी ने किया, बल्कि आसपास खड़े लोग भी करते रहे। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस इतराती दिख रही हैं, लेकिन लोगों कि नजर एक और चीज पर जा रही है।
करीना ने उतारे जूते फिर दिखाया टशन
दरअसल सामने आए वीडियो में करीना कपूर ऑल ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं। उन्होंने ब्लैक सैटिन बॉडीकॉन ड्रेस को ब्लैक स्टॉकिंग के साथ पेयर किया है। इस आउटफिट को कंप्लीट करने के लिए एक्ट्रेस ने ब्लैक स्टेलिटोज भी पेयर किए, लेकिन वो कुछ ही देर में लगता है इससे परेशान हो गईं और इसे उतार दिया। इस वीडियो में आप देख सकते है कि एक्ट्रेस गोल्फ कार्ट पर बैठी हैं, लेकिन उनके पैर में जूते नहीं है, उनकी हाई हील्स उनके बगल में रखी दिख रही हैं। एक्ट्रेस बिना फुटवियर के ही खूब इतरा रही हैं, जिसे देखने के बाद लोगों का कहना है कि करीना कपूर का कॉन्फिडेंस हमेशा हाई रहता, फिर चाहे वो हाई हील्स पहने या नहीं। वैसे करीना कपूर की खूबसूरती और लुक की खूब तारीफें हो रही हैं और ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
यहां देखें वीडियो
इन फिल्मों में नजर आईं करीना कपूर
बता दें, करीना कपूर के लिए ये साल काफी शानदार रहा है। एक्ट्रेस हाल में ही ‘द सिंघम अगेन’ में नजर आईं। ये फिल्म सिनेमाघरों में अभी देखी जारी है। इस फिल्म में करीना ने सिंघम यानी अजय देवगन की पत्नी का रोल निभाया जिसकी तुलना माता सीता से की गई थी। एक्ट्रेस के काम को लोगों ने काफी पसंद किया। इससे पहले करीना कपूर ‘द बकिंघम मर्डर्स’ में नजर आई थीं। इस सस्पेंस से भरी फिल्म में करीना लीड थी और कहानी उन्हीं के इर्द-गिर्द घूमती नजर आई थी। इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था और करीना की एक्टिंग की जमकर तारीफ भी हुई थी। इससे कुछ महीने पहले ही मार्च में विमेन सेंट्रिक फिल्म ‘क्रू’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म में करीना कपूर के साथ तब्बू और कृति सेनन भी लीड एक्ट्रेस थीं। कुल मिलाकर देखें तो ये साल करीना कपूर के लिए काफी शानदार रहा। अब करीना कई और प्रोजेक्ट्स की तैयारियों में लगी हुई हैं।