हसीना को हटाने के पीछे दुनिया की सबसे बड़ी पॉवर! एक द्वीप के कारण बना दुश्मन


नई दिल्ली. बांग्लादेश की सत्ता से बेदखल की गई पूर्वं प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने देश में जारी हिंसक उपद्रवों के पीछे दुनिया की सबसे बड़ी महाशक्ति अमेरिका की भूमिका होने का शक जाहिर किया है. उन्होंने करीबी लोगों को भेजे गए एक संदेश में शेख हसीना ने अपने सत्ता से बेदखल होने में अमेरिका की भूमिका की ओर इशारा किया है. इस बयान में कहा गया है कि इस पूरी साजिश में एक वरिष्ठ अमेरिकी राजनयिक की भूमिका सबसे ज्यादा है. ‘इकोनॉमिक टाइम्स’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस समय भारत में मौजूद बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अमेरिका पर सेंट मार्टिन द्वीप न सौंपने के कारण उन्हें सत्ता से बेदखल करने का आरोप लगाया है.

शेख हसीना ने कहा कि सेंट मार्टिन द्वीप अमेरिका को हासिल हो जाने से उसे बंगाल की खाड़ी पर अपना असर डालने में मदद मिलती. शेख हसीना ने इसके साथ ही बांग्लादेश की जनता को कट्टरपंथियों के बहकावे में न आने की चेतावनी दी. अपने करीबी सहयोगियों के जरिये भेजे गए एक संदेश में हसीना ने कहा कि “मैंने इस्तीफा दे दिया, ताकि मुझे लाशों का जुलूस न देखना पड़े. वे छात्रों की लाशों पर सत्ता में आना चाहते थे, लेकिन मैंने ऐसा नहीं होने दिया, मैंने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. मैं सत्ता में बनी रह सकती थी, अगर मैंने सेंट मार्टिन द्वीप की संप्रभुता को छोड़ दिया होता और अमेरिका को बंगाल की खाड़ी पर प्रभाव रखने दिया होता. मैं अपने देश के लोगों से विनती करती हूं, ‘कृपया कट्टरपंथियों के बहकावे में न आएं.’

शेख हसीना यूं ही नहीं बांग्लादेश से भागने को हुईं मजबूर, PM-इन-वेटिंग रहमान ने रचा पूरा खेल, लंदन वाला प्लान आउट

वहीं शेख हसीना के करीबी अवामी लीग के नेताओं ने ढाका में तख्ता पलट के लिए अमेरिका को दोषी ठहराया. उन्होंने आरोप लगाया कि मई में ढाका का दौरा करने वाले एक वरिष्ठ अमेरिकी राजनयिक इसके लिए जिम्मेदार हैं. अवामी लीग के नेताओं में से एक ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में अमेरिकी राजदूत पीटर हास ने बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी का पक्ष लिया. पीटर हास का कार्यकाल जुलाई में खत्म हुआ था.

Tags: America News, Bangladesh, Bangladesh news, Sheikh hasina



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *