हसीना का बांग्लादेश… ध्रुव राठी का पुराना VIDEO हुआ वायरल, ट्रोल कर रहे लोग


नई दिल्ली. बांग्लादेश के ताजा स्थिती देखकर, कुछ महीने पहले कोई भी अनुमान नहीं लगाया होगा कि हालात ऐसे हो जाएंगे. शेख हसीना के देश छोड़कर भागने के बाद ऐसा लग रहा है कि चारों तरफ आरजकता फैली हुई हों, मानों देश में नेतृत्व या मजबूत सरकार न होने से लोग दिशाहीन हो गए हैं, चारों ओर लूटपाट मची हुई है, लोग पार्लियामेंट और प्रधानमंत्री हाउस से समान लूटकर भाग रहे हैं. लेकिन, इससे इतर फेमस यूट्यूबर ध्रुव राठी का वीडियो का 4 साल पहले का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह शेख हसीना के बागंलादेश की तुलना करते हुए भारत से कई मामलों में आगे बताया था. अब वर्तमान हालात को देख कर उनको ट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं.

2020 में कोविड महामारी के दौरान यूट्यूबर राठी का यह वीडियो है. इसमें वह बांग्लादेश के डेवल्पमेंट में प्रोग्रेस और हैप्पीनेस इंडेक्स को लेकर तारीफ करते दिख रहे थे. अब देश के ताजा हालातों को लेकर उनको ट्रोल किया जा रहा है. भाजपा के एक पॉपुलर नेता ने उनके वीडियो को शेयर करते हुए सवाल किया है.

वीडियो में क्या था?
4 साल पहले 2020 में बनाए गए इस वीडियो में राठी बांग्लादेश की आर्थिक और सामाजिक उन्नति के बारे में बात कर रहे हैं. उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और महिला सशक्तिकरण में सुधार में देश की प्रगति के तारीफों के पुल बांधे. उन्होंने इस वीडियो को यूट्यूब पर “द रियल बांग्लादेश: ए पीसफुल एंड प्रोग्रेसिव नेशन” के टाइटल के साथ अपलोड किया था. यह वीडियो उस समय जितना वायरल हुआ था, उसे लोग अब ज्यादा देख रहे हैं.

भाजपा नेता ने क्या कहा?
राठी के पुराने इस वीडियो को भाजपा नेता शाहजाद पूनावाला ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर शेयर किया है. उन्होंने इसपर राठी को टारगेट करते हुए लिखा, ‘तो आपने बांग्लादेश के उस मॉडल की तारीफ कर रहे हैं, जो सिर्फ 4 साल में फेल हो गया और एक ज्यादा टिकाऊ भारतीय मॉडल को खराब बता दिया? या तो आप मूर्ख हैं या आपने ऐसा इसलिए किया क्योंकि आपको मोदी से कोई दुश्मनी है या फिर दोनों? आप एक यूट्यूब वीडियो बनाइए और अपने फॉलोवर्स को समझाइये.’

राठी का जवाब
राठी ने भाजपा नेता के ट्वीट पर रिप्लाई किया है. उन्होंने कहा कि यह वीडियो 4 साल पुराना है. इसमें उस समय के बांग्लादेश की स्थिती को एक्यूरेट दिखाया गया है. इसे अब आप शेयर कर अपनी मुर्खता दिखा रहे हैं और अपने फॉलोवर्स को मिसलिड कर रहे हैं.

Tags: Bangladesh, Sheikh hasina



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *