हर घंटे 9 लोगों को हार्ट अटैक, रोज 223 से ज्यादा केस, इस राज्य में मचा हड़कंप


अहमदाबाद. इन दोनों हार्ट अटैक के मामले ज्यादा देखने को मिल रहे हैं. आम जनमानस में हार्ट अटैक चर्चा का विषय बना रहता है. देखते-देखते लोगों की हार्ट अटैक से जान चली जा रही है. ऐसे में हार्ट अटैक से जुड़ा एक आंकड़ा गुजरात से सामने आया है. यहां जनवरी से जुलाई बीच हार्ट अटैक के 47180 मामले दर्ज किए गए. इसके मुताबिक प्रतिदिन 223 और प्रति घंटे नौ लोग दिल के इसका शिकार हो रहे हैं.

इमरजेंसी सर्विस 108 से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले साल हार्ट अटैक के 40258 केस दर्ज हुए थे, जबकि इस बार यह संख्या बढ़कर 47180 हो गई है. इस प्रकार पिछले साल की तुलना में 17 फ़ीसद मामले ज्यादा आए हैं. गुजरात में हार्ट अटैक के सबसे ज्यादा मामले राज्य के सबसे बड़े शहर अहमदाबाद में आए हैं. यहां प्रतिदिन 66 लोग इससे पीड़ित हो रहे हैं. पिछले सात महीने में अहमदाबाद में तकरीबन 13906 लोगों ने हार्ट अटैक का सामना किया है.

हैरानी की बात तो यह है हार्ट अटैक का शिकार होने वाले ज्यादातर मरीज 40 से कम उम्र के हैं, जो डॉक्टरों के लिए भी चिंता का विषय है. 108 स्वास्थ्य व्यवस्था सेवा से जुड़े डॉक्टर विकास का कहना है कि उनके पास 803 एंबुलेंस की फ्लीट है और उनके कॉल सेंटर में प्रतिदिन 10 हजार कॉल मिलते है, जिसमें चार हजार इमरजेंसी मामला होता है.

उन्होंने आगे कहा, “अभी तक गुजरात सरकार के हेल्थ काल का फायदा एक करोड़ से ज्यादा लोगों को मिला है. दुर्घटना के कारण हम लोगों के पास इमरजेंसी रहती है. आपातकालीन 108 स्वास्थ्य व्यवस्था लोगों के लिए बहुत सहायक है. ग्रामीण इलाकों में 17 मिनट के अंदर, वहीं अर्बन एरिया में आठ से दस मिनट में लोगों को इसका लाभ मिलता है.”

Tags: Gujarat, Heart attack



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *