हरमन से हो रही थी फोन पर बात, अचानक PM मोदी ने श्रीजेश को ढूंढा- कहां हो भैया


नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने कांस्य पदक के साथ अपना सफर खत्म किया. इसके साथ ही हॉकी टीम के दिग्गज गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी को अलविदा कह दिया है. बता दें कि इस बार भारतीय हॉकी टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है. खासकर श्रीजेश चट्टान की तरह गोल पोस्ट पर खड़े रहे और अपने प्रतिद्वंदी टीमों के प्रहार को रोका. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय हॉकी टीम को फोन कर बधाई दी. उन्होंने श्रीजेश से भी बात की. पीएम मोदी का श्रीजेश से बातचीत का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो आपको भी गुदगुदा देगा. पीएम मोदी जब हॉकी के खिलाड़ियों से बात कर रहे थे तो इस दौरान कई बार उन्होंने कुछ ऐसा कहा कि सभी खिलाड़ी हंसने लगे. यह मौका कई बार आया जब पीएम मोदी भी हंसे और उनके साथ खिलाड़ी भी हंसे.

प्रधानमंत्री ने भारतीय कप्तान को जैसे ही सरपंच साबह बोला, वैसे ही वहां मौजूद सभी खिलाड़ी हंसने लगे. इसके बाद पीएम मोदी ने हरमनप्रीत से आगे कहा,”भाई आपको और आपकी पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई. भारत का नाम रोशन किया आपने और आपको याद होगा मैंने टोक्यो में कहा था कि आपने पराजय की पूरी श्रृंखला को तोड़ा है. अब आपके नेतृत्व में और आपकी पूरी टीम के प्रयासों से इस बार भी हमने प्रगति की है और हमें पक्का विश्वास है कि अब हॉकी टीम का पुराना जो स्वर्णिम काल था वो फिर से आप लोग वापस लेकर आएंगे. ऐसा मुझे पक्का विश्वास हो गया है.”





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *