भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह की गिनती वर्ल्ड क्रिकेट के बेहतरीन स्पिनरों में की जाती है। हरभजन एक समय टीम इंडिया के लिए तीनों ही फॉर्मेट में प्रमुख स्पिनर की भूमिका निभाते थे, जिसमें एमएस धोनी की कप्तानी में भी उनका बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है। साल 2007 में जब टीम इंडिया ने धोनी की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी का साउथ अफ्रीका में जीता था तो उस समय हरभजन भी टीम का हिस्सा थे। वहीं इसके बाद साल 2011 में भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप में भी धोनी की कप्तानी में हरभजन सिंह को खेलने का मौका मिला था। हालांकि इसके बाद हरभजन के करियर का ग्राफ नीचे की तरफ जाते हुए दिखाई दिया और फिर वह अधिक आईपीएल में ही खेलते हुए दिखाई दिए। वहीं अब हरभजन ने अपने एक बयान से सभी को चौंका दिया है, जिसमें उन्होंने ये खुलासा किया है कि उनकी धोनी से ज्यादा बात नहीं होती है और फोन पर बात किए हुए 10 साल से भी अधिक समय हो गया है।
जब चेन्नई सुपर किंग्स से खेलते थे तब बात हुई लेकिन फोन पर नहीं
हरभजन सिंह ने न्यूज 18 को दिए अपने एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि उनकी धोनी से बात होती है कि नहीं तो इसके जवाब में भज्जी ने कहा कि नहीं धोनी से बात नहीं होती है। जब मैं आईपीएल में सीएसके के लिए खेलता था तो उसी समय उनसे बात हुई लेकिन फोन पर नहीं बस जब हम मिले। फोन पर हम दोनों को बात किए हुए लगभग 10 साल हो गए हैं। मेरे पास इसको लेकर कोई कारण नहीं है, लेकिन शायद धोनी के पास कोई कारण हो। हालांकि उसके पास भी कोई वजह होती तो बता देता। जब मैं चेन्नई सुपरकिंग्स में था, तब भी धोनी से कम ही बात होती थी।
प्रोफेशनल क्रिकेट में यह कोई मसला नहीं
एमएस धोनी को लेकर हरभजन सिंह ने आगे कहा कि प्रोफेशनल क्रिकेट में यह कोई मसला नहीं है। आईपीएल में मैं जब चेन्नई सुपर किंग्स टीम का 2 सीजन तक हिस्सा रहा तो उस दौरान भी हम सिर्फ मैदान पर ही बात करते थे, इसके अलावा होटल या कहीं और कोई बात नहीं होती थी। ना उनका मेरे कमरे में आना और ना मेरा उनके कमरे में जाना। लेकिन ये सही है क्योंकि हम सभी का टारगेट टीम को जीत दिलाना था। मैं जब सीएसके का हिस्सा रहा तो उसमें उन्हें एक सीजन हार का सामना करना पड़ा तो एक सीजन वह जीतने में कामयाब रहे थे।
ये भी पढ़ें
‘हाइब्रिड मॉडल’ के लिए राजी हुए भारत और पाकिस्तान, इस न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे मैच