नई दिल्ली. कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के रेप के बाद हत्या मामले की सुनवाई के दौरान सीजेआई चंद्रचूड़ ने सुनवाई करते हुए बंगाल सरकार और पुलिस कमिश्नर को जमकर फटकार लगाई. वहीं इस वारदात के बाद देशभर में डॉक्टरों की हड़ताल को लेकर भी अपील की है. सुप्रीम कोर्ट ने देशभर में डॉक्टरी पेशे से जुड़े प्रोफेशनलों की सुरक्षा और संरक्षण सुनिश्चित करने के लिए दिशा-निर्देश तैयार करने के लिए एक राष्ट्रीय टास्क फोर्स के गठन का भी प्रस्ताव रखा है.
आरजी कॉलेज में रेप और मर्डर केस पर संज्ञान लेते हुए सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच ने सुनवाई करते हुए देशभर के हड़ताली डॉक्टरों से काम पर वापस लौटने की अपील की है. सीजेआई चंद्रचूड़ की बेंच ने कहा है क्थ् हम चाहते हैं कि वे हम पर भरोसा करें. उनकी सुरक्षा और संरक्षण सर्वोच्च राष्ट्रीय चिंता का विषय है.
FIRST PUBLISHED : August 20, 2024, 12:30 IST