‘हम नहीं बाबा हैं सुपरस्टार’, हिंदू एकता पदयात्रा में पहुंचे संजय दत्त, पंडित धीरेंद्र शास्त्री के लिए कही खास बात


sanjay dutt- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
संजय दत्त

बागेश्वर धाम के ‘पीठाधीश्वर’ पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने 160 किलोमीटर लंबी पदयात्रा निकाली है। इस बीच बॉलीवुड के सुपरस्टार संजय दत्त भी 25 नवंबर को पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के नेतृत्व में खजुराहो में आयोजित हिंदू एकता पदयात्रा में शामिल हुए। संजय दत्त के अलावा नेता कैलाश विजयवर्गीय, द ग्रेट खली भी इस यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान इंडिया टीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत में एक्टर ने कहा कि, ‘बाबा बहुत बड़े सुपरस्टार हैं। इनके जात-पात के संदेश को हंड्रेड परसेंट आगे बढ़ाऊंगा… जातपात दूर हटाओ बहुत बड़ा मेसेज है। उनका मकसद है अपने देश को बड़ा करना है, भारत को एक करना है।’

आम आदमी ने बनाया सुपरस्टार संजय दत्त

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, ‘यह बहुत बड़ा मैसेज है… मैसेज तो दूर की बात है आज यहां हमारे भाई और छोटे गुरु हाजिर हुए हूं, लेकिन इतना अच्छा लग रहा है क्योंकि जो आम आदमी से मिल नहीं पता जैसे बड़े-बड़े स्तर के लोग तो वो आज यहां सब से मिलकर बात कर रहे हैं।’ वहीं संजय दत्त ने कहा, ‘मैं बता दूं की मैं आम आदमी से जेल में रहकर मिल चुका हूं उन लोगों से मुझे बहुत प्यार मिला है। हर किसी से प्यार करो सब लोग बहुत अच्छे और प्यारे हैं। हम सब हिंदू हैं, एकजुट रहना चाहिए। अगर इन्होंने मेरी टिकट लेकर पिक्चर नहीं दिखी होती तो पता ही नहीं चलता कि अच्छी फिल्में क्या होती है। शायद मैं कभी सुपरस्टार संजय दत्त नहीं बनता… सब की इज्जत करना बहुत जरूरी है।’

धीरेंद्र शास्त्री ने एक्टर की तारीफ की

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, ‘ये हमारे भाई हैं इनका हृदय बहुत बड़ा और पवित्र है वह अंदर-बाहर से एक जैसे ही हैं हम तो सनातन के सिपाही हैं हमें सुपरस्टार नहीं बनना है।’ साथ ही उन्होंने अखंड भारत हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए उन्होंने सभी सनातनी प्रेमियों का सहयोग मांगा है। वहीं जब अभिनेता से हिंदुत्व के बारे में बात की तो उन्होंने कहा, ‘जय भोलेनाथ हर हर महादेव’

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *