‘हमेशा फायदा उठाने की’ डांसिंग क्वीन का छलका दर्द, जब याद आए स्ट्रगल के दिन, बोलीं- ‘लोग पूछते थे क्या दोगी?’


Nora Fatehi- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
नोरा फतेही

एक्ट्रेस और डांसिंग की क्वीन नोरा फतेही ने बॉलीवुड में 10 साल का सफर तय कर लिया है। 2014 में आई फिल्म ‘फगली’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली नोरा फतेही ने 10 साल में एक खास मुकाम बनाया है और डांसिंग क्वीन बन गईं हैं। अब तक के करियर में 44 से ज्यादा फिल्में और गाने करने वाली नोरा फतेही ने हाल ही में अपने स्ट्रगलिंग के दिनों को याद किया है। जिसमें नोरा ने बताया कि कैसे लोग उन्हें काम दिलाने का भरोसा देकर फायदा उठाने की फिराक में रहते थे। नोरा ने बताया कि एक फिल्म मेकर ने तो यहां तक कह दिया था कि मैं तुम्हें बॉलीवुड की अगली कैटरीना कैफ बना दूंगा, लेकिन इसके बदले मुझे क्या मिलेगा। 

अब 10 साल बाद फूटा एक्ट्रेस का दर्द

नोरा फतेही ने हाल ही में फिल्म क्रिटिक्स राजीव मसंद को इंटरव्यू दिया है। जिसमें उन्होंने अपने स्ट्रगलिंग के दिनों को याद कर कई कहानियां बताई हैं। नोरा बताती हैं, ‘जब मैं कनाडा से मुंबई आई तो केवल 22 साल की थी। अगर आज कोई मेरे पास कुछ काम लेकर आता है तो मैं उससे पूछती हूं कि तुम मुझे क्यों काम ऑफर कर रहे हो। तुम्हें मुझसे क्या चहिए। इस दौर में कोई भी किसी के लिए फ्री में कुछ नहीं करता। लेकिन तब ऐसा नहीं था। स्ट्रगलिंड के दिनों में मैं ये मानती थी कि कोई आया है तो इसे भगवान ने मेरे लिए भेजा है। मैंने अपने करियर के शुरुआत में कई बेवकूफ लोगों को फॉलो किया है। उनमें से कई लोगों ने मुझसे सीधे फेवर मांगा। साथ ही कई लोगों ने यहां तक कहा कि मैं तुम्हें बॉलीवुड की अगली कैटरीना कैफ बना दूंगा, लेकिन इसके बदले मुझे क्या मिलेगा।’ नोरा फतेही ने लंबे समय तक स्ट्रगल किया और अपनी जगह बनाई। 

डांस से जीता लोगों का दिल

नोरा फतेही ने सबसे पहले एक्टिंग में हाथ आजमाया। लेकिन अंग्रेजी एक्सेंट के कारण एक्टिंग में लोगों को प्रभावित नहीं कर पाईं। इसके बाद नोरा फतेही ने अपनी अदाओं का जलवा दिखाया। नोरा ने अपने डांस से लोगों को दीवाना बनाया और कई आइटम सॉन्ग्स में समां बांधा। नोरा को डांसिंग क्वीन बनने में ज्यादा समय नहीं लगा। नोरा के डांस की दीवानगी आज भी लोगों के सिर चढ़कर बोलती है। डांस के साथ नोरा अब फिल्मों में भी काम करती नजर आती रहती हैं। नोरा फतेही अब तक 44 से ज्यादा प्रोजेक्ट्स में काम कर चुकी हैं। फिल्मों के साथ नोरा म्यूजिक वीडियो भी करती रहती हैं। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *