नई दिल्ली. ओलंपिक की मेजबानी हिंदुस्तान का सपना है और इसकी तैयारी की जा रही है. भारत जी20 का आयोजन करके दुनिया को बता चुका है कि वह किसी भी बड़े इवेंट की मेजबानी करने में सक्षम है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लालकिले की प्राचीर से यह बात कही. आजादी के जश्न के इस समारोह में पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी भी मौजूद रहे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अपने भाषण में ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का खासकर जिक्र किया. उन्होंने कहा ‘आज हमारे साथ इस तिरंगे के नीचे वो नौजवान बैठे हैं, जिन्होंने ओलंपिक की दुनिया में भारत का परचम लहराया है. मैं अपने सभी खिलाड़ियों को 140 करोड़ देशवासियों की ओर से धन्यवाद देता हूं.’
FIRST PUBLISHED : August 15, 2024, 09:40 IST