‘हत्या, धोखा, झूठ और फरेब’, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की कहानी बताती सीरीज, जिसने नेटफ्लिक्स को बना OTT का स्टार


House Of Cards- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
हाउस ऑफ कार्ड्स

अमेरिका में बुधवार का दिन राष्ट्रपति चुनावों के नाम रहा। अमेरिका की जनता ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर भरोसा जताया और उन्हें दूसरी बार राष्ट्रपति के पद पर आसीन कराया। डोनाल्ड ट्रंप ने चुनावों में जीत के बाद जनता का धन्यवाद दिया है। डोनाल्ड ट्रंप के लिए इस बार राष्ट्रपति की कुर्सी तक पहुंचना आसान नहीं रहा है। काल के गाल में समाने से रत्तीभर पीछे रहे डोनाल्ड ने बंदूक की गोली को भी ठेंगा दिखा दिया। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव इससे पहले भी हर बार नई सुर्खियों के साथ आते हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों हत्या, धोखा, झूठ और फरेब की खबरें तो आपने अक्सर ही सुनी होंगी।

लेकिन क्या आप भी अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव की सच्चाई देखना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है। नेटफ्लिक्स पर 2013 में रिलीज हुई ओटीटी सीरीज ‘हाउस ऑफ कार्ड्स’ (House Of Cards) में अमेरिका की राजनीति की परतें खोली थीं। इस सीरीज में ऑस्कर विनर एक्टर केविन स्पेसी ने फ्रेंक अंडरवुड नाम का लीड किरदार निभाया था। सीरीज अमेरिका की राजनीति पर बनी है। जिसमें लीड किरदार अमेरिका के राष्ट्रपति बनने का सपना देखता है और अपने सपने का पीछा करता है। 

क्या है सीरीज की पूरी कहानी?

हाउस ऑफ कार्ड्स सीरीज की कहानी अमेरिका के व्हाइट हाउस के इर्द-गिर्द घूमती है। अमेरिका की राजनीति पर पैनी नजर डालती है। साथ ही राष्ट्रपति की कुर्सी तक पहुंचने के लिए ‘हत्या, धोखा, झूठ और फरेब’ की सीढ़ियां भी चढ़नी पड़ती हैं। सीरीज की शुरुआत ही नए राष्ट्रपति के नॉमिनेशन से होती है। जिसमें एक सांसद स्तर के नेता को बड़े पद न देने के लिए तिकड़म भिड़ाई जाती है और उसे छोटे पद से संतोष करना पड़ता है। इसके बाद सीरीज का ये हीरो राजनीति के ऐसे पांसे पलटता है कि सारी सियासत हिल जाती है। सीरीज को लोगों ने खूब प्यार दिया था। साथ ही 7 एमी अवॉर्ड्स जीतकर इतिहास रच दिया था।

इसी सीरीज ने नेटफ्लिक्स को बनाया OTT का किंग

साल 2013 में रिलीज हुई सीरीज खूब सुपरहिट रही। ये वो दौर था जब ओटीटी का नामो-निशान बेहद सीमित था और आम लोगों की पहुंच से काफी दूर था। लेकिन इस सीरीज ने नेटफ्लिक्स को सुपरहिट बना दिया। इस सीरीज ने 7 एमी अवॉर्ड्स जीते और 220 से ज्यादा इंटरनेशल अवॉर्ड्स अपने नाम किए। आईएमडीबी पर भी इस सीरीज को हाईएस्ट रेटिंग मिली है। आईएमडीबी पर हाउस ऑफ कार्ड्स को 10 में से 8.6 रेटिंग दी गई है। सीरीज में केविल स्पेसी, मिचेल गिल और रोबिन राइट ने लीड रोल निभाया था। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *