‘स्त्री’ से ‘द कॉन्ज्यूरिंग’ तक, हैलोवीन के पहले सिनेमाघरों में होगा धमाका, फिर रिलीज होगी ये फिल्में


Halloween Movies- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
हैलोवीन पर रिलीज होगी ये फिल्में।

हैलोवीन 31 अक्टूबर, 2024 को सेलिब्रेट किया जाता है। सेल्टिक कैलेंडर के अनुसार इसे साल का आखिरी दिन माना जाता है। हैलोवीन को आल हेलोस ईव, आल हेलोस इवनिंग, आलहैलोवीन और आल सैंट्स ईव के नाम से भी जाना जाता है। वहीं इस दिन लोग भूतों का गेटअप पहन पार्टी करते हैं। इसी बीच एंटरटेनमेंट लवर्स के लिए भी एक खुशखबरी सामने आई है। PVR सिनेमा के इंस्टाग्राम हैंडल ने हैलोवीन मूवी मैराथन का शेड्यूल शेयर किया है। 25 से 27 अक्टूबर तक, कई हॉरर फिल्में फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है। ‘स्त्री’, ‘भेड़िया’ और ‘मुंज्या’ जैसी फिल्में एक बार फिर से देख सकते हैं।

हैलोवीन पर देखें ये धमाकेदार फिल्में

इस पोस्ट में री-रिलीज होने वाली फिल्मों के नाम बताए गए हैं, जिसमें बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड हॉरर मूवीज शामिल है। ‘स्त्री’, ‘भेड़िया’ और ‘मुंज्या’ 25 से 27 अक्टूबर, 2024 तक दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, पुणे, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद के चुनिंदा सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हो रही हैं। इनके अलावा हॉलीवुड फिल्में ‘द कॉन्ज्यूरिंग’, ‘द कॉन्ज्यूरिंग 2’, ‘द कॉन्ज्यूरिंग: द डेविल मेड मी डू इट’, ‘इट और इट चैप्टर टू’ भी सिनेमाघरों में देखने को मिलेंगी। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘हैलोवीन मैराथन के साथ शानदार समय बीतने के लिए तैयार हो जाइए! दिल्ली, नोएडा, पुणे, मुंबई, गुरुग्राम, चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद – 25-27 अक्टूबर को पीवीआर आईनॉक्स में होने वाली इन बेहतरीन हॉरर मूवी मैराथन के लिए अपनी टिकटें बुक करें।’

ब्लॉकबस्टर हॉरर फिल्में

श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी और पंकज त्रिपाठी की 2018 में रिलीज हुई ‘स्त्री’ फिर रिलीज होने को तैयार है। अमर कौशिक द्वारा निर्देशित, यह हॉरर कॉमेडी चंदेरी शहर की घटनाओं को दर्शाती है। इसका सीक्वल, ‘स्त्री 2’, स्वतंत्रता दिवस 2024 पर प्रीमियर किया गया था। इसमें सरकटा की कहानी दिखाई गई थी। ये इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म रही है। ‘भेड़िया’ 2022 में रिलीज होने वाली वरुण धवन की फिल्म है। ये अमर कौशिक द्वारा निर्देशित है। शारवरी और अभय वर्मा की फिल्म  ‘मुंज्या’ इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई थी। आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *