स्टाइल में आ रही थी हीरोइन, अचानक हुई आवाज, सुनते ही करने लगीं अजीब हरकत, लोग बोले- सब ड्रामा है


Taapsee pannu - India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
तापसी पन्नू।

बॉलीवुड में सितारों का एयरपोर्ट, मार्केट या फिर किसी इवेंट में स्पॉट किया जाना आम बात है। जब भी पैपराजी इन सितारों को स्पॉट करते हैं तो ये उन्हें देख मुस्कुराते हैं और पोज देते हैं। कई बार एक्टर जल्दबाजी में होते हैं तो बिना पोज दिए भी चले जाते हैं। कम ही ऐसा होता है कि सितारों का रवैया रूड हो, लेकिन कुछ ऐसे एक्टर भी हैं जो पैपराजी से बचते हैं और सामने पड़ जाएं तो फोटो क्लिक कराने से इंकार करते हैं। ये सुनते ही आपके दिमाग में जया बच्चन का नाम आया होगा, लेकिन उनसे इतर एक और एक्ट्रेस हैं जो ऐसा ही करती हैं। हाल में ही ये एक्ट्रेस एयरपोर्ट पर स्पॉट की गईं। पहले तो इन्होंने फोटो क्लिक कराने से मना किया और फिर वीडियो में ऐसा रिएक्शन दिया कि इसे देखने के बाद आप हैरत में पड़ सकते हैं। अब क्या हुआ, ये एक्ट्रेस कौन थीं और उनका ऐसा अटपटा रिएक्शन क्यों सामने आया ये आपको बताते हैं। 

पैप्स को देख एक्ट्रेस ने किया किनारा

सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि एयरपोर्ट पर मास्क लगाए एक एक्ट्रेस घुसती हैं। ऑलिव ग्रीन कॉर्ड सेट और हाई बूट्स के साथ चेहरे मास्क लगाई दिख रही ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि तापसी पन्नू हैं। तापसी पन्नू काफी स्टाइलिश अवतार में एयरपोर्ट पर एंट्री लेती हैं। उनके साथ उनकी टीम भी नजर आ रही है। जैसे ही एक्ट्रेस पैपराजी को देखती हैं तो कहती हैं कि ये यहां क्या कर रहे हैं। वो फोटो क्लिक कराने से भी मना करती हैं और उनकी टीम की सदस्य भी पैपराजी को रोकती हैं। एक्ट्रेस बिना मास्क उतारे ही अंदर जाने लगती हैं। इसी बीच एक ऐसा वाक्या होता है कि उनका अजीब रिएक्शन कैमरे में कैद हो जाता है। 

आवाज सुनते ही ऐसा हुआ तापसी का हाल

तापसी जेब में हाथ डाले आगे जा रही होती हैं कि तभी कोई चीज तेज गिरने की आवाज होती है। एक्ट्रेस काफी पैनिक हो जाती हैं। वो इतना घबरा जाती हैं कि एकदम से दोनों कानों पर हाथ रखकर, आखें बंद कर के वो अपनी पीठ उस ओर कर लेती हैं। एक्ट्रेस का रिएक्शन काफी ज्याद अजीब लग रहा है। जहां एक्ट्रेस आवाज से इतना प्रभावित होती हैं, वहीं उनके साथ चल रहे हैं लोगों को उस आवाज से जरा भी फर्क नहीं पड़ता। यहां तक कि एक्ट्रेस के टीम मेंबर भी उनकी इस हरकत को देख चौंक जाते हैं। उनके पास तस्वीर क्लिक कराने आई एक फैन भी घबरा जाती हैं। फिलहाल झट से तापसी वहां से वॉक करते हुए आगे चली जाती हैं। 

यहां देखें वीडियो 

लोगों का रिएक्शन

इस वीडियो को देखने के बाद लोगों का कहना है कि तापसी पन्नू की इस हरकत को इग्नोर करना चाहिए। इतना ही नहीं एक शख्स का कहना है कि वो ड्रामा कर रही हैं। वहीं एक शख्सन ने तो ये तक कह दिया कि इसी ड्रामे की वजह से इन्हें अच्छा काम नहीं मिल रहा है। वैसे काम की बात करें तो एक्ट्रेस इस साल दो फिल्मों में नजर आईं। वो अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘खेल खेल में’ में आखिरी बार नजर आई थीं। इसी फिल्म से ठीक एक हफ्ते पहले ही ओटीटी पर एक्ट्रेस की फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ रिलीज हुई थी।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *