स्‍कूटी से आए 2 युवक और… पूरे इलाके में मची सनसनी, 24 बार पुलिस को दी चुनौती


Delhi Police: करीब 24 साल एक युवक, जब भी स्‍कूटी लेकर निकलता, दिल्‍ली के किसी न किसी इलाके में सनसनी मचाकर ही लौटता था. पुलिस-प्रशासन से बेखौफ इस युवक की हिम्‍मत इस कदर बढ़ गई थी कि एक छोटी सी अवधि में इसने 24 बार पुलिस को सीधी चुनौती दे डाली. इसके दुस्‍साहस की वजह से हालात यहां तक पहुंच गए कि वारदातों के डर से दक्षिण दिल्‍ली के तमाम इलाकों में दहशत का माहौल बन गया था. इसी बीच, इससे हुई एक छोटी सी गलती हुई कि वह दक्षिण जिला पुलिस की जाल में फंस गया.

डीसीपी अमित चौहान ने बताया कि कालकाजी इलाके में रहने वाले एक पीड़ित युवक ने मदनगिरी पुलिस स्‍टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में उन्‍होंने बताया कि 9 अगस्‍त की दोपहर करीब 4.30 बजे वह खाना खाने के बाद कालकाजी स्‍कूल के पास टहलने के लिए गया था. इसी बीच, दो युवक स्‍कूटी से आए और उनका मोबाइल छीन कर फरार हो गए. शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर मदनगीर पुलिस स्‍टेशन ने भारतीय न्‍याय संहिता की विभिन्‍न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

डीसीपी अमित चौहान के अनुसार, इलाके में लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए मदनगीर एसएचओ के नेतृत्‍व में एक स्‍पेशल टीम का गठन किया गया. मामले की जांच में वारदात की जगहों की सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया गया. एक लंबी कवायद के बाद पुलिस एक ऐसी फुटेज खोजने में सफल रही, जिसमें स्‍कूटी सवार नजर आ रहा था. जांच के दौरान पता चला कि वारदात में इस्‍तेमाल की गई स्‍कूटी चोरी की थी. इसके बाद, युवक की पहचान के लिए तमाम थानों की पुलिस को एक्टिव कर दिया गया.

वहीं, डोजियर की मदद से वारदात को अंजाम देने वाले इस बदमाश की पहचान भी कर ली गई. लेकिन, तमाम कोशिशों के बावजूद वह पुलिस के हाथ में नहीं आ रहा था. इसी बीच, पुलिस को झपटमारी के छीने गए एक मोबाइल की लोकेशन मिली. इसी लोकेशन की मदद से पुलिस इस बदमाश तक पहुंचने में सफल रही. आखिरकार, इस बदमाश को पुलिस ने फतेहपुर बेरी इलाके से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद आरोपी की पहचान मोनिस उर्फ मोनू उर्फ लाला के रूप में की गई है. पूछताछ में, आरोपी ने 24 वारदातों का खुलासा किया है.

FIRST PUBLISHED : August 15, 2024, 18:34 IST



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *