सोनाक्षी सिन्हा ने ‘भैया’ से कराई ‘सैयां’ की मुलाकात, पापा शत्रुघ्न सिन्हा का रिएक्शन वायरल


Sonakshi Sinha- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
सोनाक्षी सिन्हा ने जून में जहीर इकबाल से शादी की थी।

सोनाक्षी सिन्हा पिछले दिनों जहीर इकबाल के साथ अपनी शादी को लेकर खूब चर्चा में थीं। अभिनेत्री ने 23 जून को अपने घरवालों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में जहीर इकबाल संग शादी की। कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी वेडिंग फोटोज शेयर कीं, जिनके साथ उन्होंने कमेंट सेक्शन को बंद रखा। दरअसल, ये कपल की इंटरफेथ वेडिंग थी, जिसे लेकर सिन्हा परिवार लगातार ट्रोल्स के निशाने पर रहा। ट्रोलिंग और आलोचनाओं को पीछे छोड़ते हुए सोनाक्षी अपने हसबैंड जहीर इकबाल संग हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं। इस बीच सोनाक्षी अपने पति जहीर संग चर्चित कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2’ में भी मस्ती करते दिखाई देंगे।

द ग्रेट इंडियन कपिल शो में सिन्हा परिवार

सोनाक्षी और जहीर इकबाल के साथ अभिनेत्री के माता-पिता शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा भी’द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में दिखाई देंगे। निर्माताओं की ओर से कपिल शर्मा के शो के अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो जारी किया गया है, जिसने नए एपिसोड को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है।

जब हीरामंडी के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो में पहुंची थीं सोनाक्षी

कपिल शर्मा के शो का अपकमिंग एपिसोड ‘शादी स्पेशल विद सिन्हा परिवार’ होने वाला है! द ग्रेट इंडियन कपिल शो के प्रोमो की शुरुआत में सोनाक्षी कहती हैं कि जो भी शादी करना चाहता है वह कपिल शर्मा के शो में आए और उन्हें ‘भैया’ कहकर बुलाए, इससे उनकी शादी हो जाएगी। दरअसल, पिछली बार जब ‘हीरामंडी’ प्रमोशन के दौरान सोनाक्षी शो में आई थीं, तब कपिल ने उनसे कहा था कि उनके साथ की कई अभिनेत्रियां आलिया भट्ट और कियारा आडवाणी अब शादीशुदा हैं। इसके जवाब में सोनाक्षी ने कहा कि वह उनके जख्मों पर नमक छिड़क रहे हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि वह शादी करने के लिए कितनी उत्सुक हैं। इसके एक महीने बाद, सोनाक्षी ने जहीर इकबाल से शादी कर ली।

सोनाक्षी ने कराई सैंया जहीर और भैया कपिल की मुलाकात

लेटेस्ट प्रोमो की बात करें तो सोनाक्षी को अपने ‘सैयां’ जहीर इकबाल को अपने ‘भैया’ कपिल शर्मा से मिलवाते देखा जा सकता है। इसके बाद शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा भी कपल को जॉइन करते हैं। प्रोमो में शत्रुघ्न सिन्हा उस किस्से को याद करते नजर आते हैं, जब धर्मेंद्र ने उनसे एक बार ‘एक समय में एक ही महिला का पुरुष’ बनकर रहने की बात कही थी, ये बात सुनकर सभी हंसने लगते हैं। इस पर जहीर मजे लेते हुए कहते हैं- ‘मुझे लगा था ये फैमिली एपिसोड है। यहां क्या हो रहा है?’

शत्रुघ्न सिन्हा ने खुद को बताया भोला-भाला शरीफ आदमी

प्रोमो के आखिरी में शत्रुघ्न सिन्हा खुद को ‘भोला-भाला शरीफ आदमी’ कहते हैं, जिस पर पूनम कहती हैं- ‘मुझसे पूछो।’ फैंस के बीच इस एपिसोड को लेकर काफी हलचल मच गई है। कपिल शर्मा के शो में पहली बार सिन्हा परिवार और जहीर इकबाल नेशनल टेलीविजन पर साथ नजर आने वाले हैं। प्रोमो को साझा करते हुए, निर्माताओं ने लिखा, “सब को खामोश करने आ रहे हैं…सिन्हाज़, द ग्रेट इंडियन कपिल शो के नए एपिसोड में सोनाक्षी सिन्हा, जहीर इकबाल, शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा को देखें।”





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *