सैम करन के भाई ने इंग्लैंड नहीं इस देश के लिए किया इंटरनेशनल डेब्यू, पहले मैच में ही हुए फेल


Sam Curran

Image Source : GETTY
सैम करन

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी सैम करन ने अपने देश के लिए साल 2018 में डेब्यू किया था। सैम करन के बड़े भाई टॉम करन भी इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेलते हैं, लेकिन इन दोनों के मंझले भाई बेन करन ने इंग्लैंड नहीं बल्कि किसी और देश के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया है। वह अपने डेब्यू मैच में ही बुरी तरह से फेल हो गए और अपनी टीम के लिए कुछ खास नहीं कर सके। उन्होंने जिम्बाब्वे की टीम के लिए डेब्यू किया है। बेन करन ने काफी लंबे समय तक इंग्लैंड के लिए घरेलू क्रिकेट में खेला, लेकिन इंग्लैंड की नेशनल टीम में उन्हें मौका ना मिलने के कारण उन्होंने कुछ अलग करने का फैसला किया।

पिता और बेटे की जोड़ी ने किया कमाल

सैम करन, टॉम करन और उनके मझले भाई बेन करन का जन्म इंग्लैंड में हुआ है। हालांकि उनके पिता जिम्बाब्वे के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं। साल 2022 तक बेन करन ने नॉर्थम्पटनशायर के लिए खेले है, लेकिन इसके बाद में वह जिम्बाब्वे चले गए हैं। उन्होंने जिम्बाब्वे के लिए घरेलू क्रिकेट में काफी कमाल का प्रदर्शन किया है। वह वह प्रो50 चैंपियनशिप 2024/25 और फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट लोगान कप 2024/25 में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। जिसके कारण उन्हें जिम्बाब्वे की नेशनल टीम में चुना गया है।

डेब्यू मैच में हुए फेल

जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान की टीम के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के लिए बेन करन को डेब्यू करने का मौका मिला। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में सिर्फ 15 रनों की पारी खेली। हालांकि बारिश के कारण इस मैच को रद्द कर दिया गया, लेकिन इस मैच को उनके करियर में काउंट किया जाएगा। ऐसे में वह अपने पहले ही मैट में फेल हो गए। बेन करन से उनके पहले मुकाबले में अच्छी पारी की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने ओपन करते हुए टीम को निराश किया। बेन करन को अफगानिस्तान के गेंदबाज अजमतुल्लाह ने आउट किया।

यह भी पढ़ें

IND-W vs WI-W: वेस्टइंडीज ने जीता दूसरा टी20, टीम इंडिया के खिलाफ आसानी से जीता मैच

टीम से बाहर किए जाने के बाद इमोशनल हुआ ये खिलाड़ी, भगवान से लगाई गुहार

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *