बीते साल प्रभास और कृति सैनन स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में रावण का किरदार सैफ अली खान ने निभाया था। हालांकि रावण के किरदार में सैफ अली खान को काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी। अब रावण का किरदार निभाने के लिए साउथ का एक और सुपरस्टार तैयार हो रहा है। ये सुपरस्टार हीरो बनकर 1 हजार करोड़ी फिल्म भी दे चुका है। लेकिन अब ये धांसू सुपरस्टार नितीश तिवारी की अपकमिंग फिल्म ‘रामायण’ में रणवीर कपूर से रावण बनकर भिड़ने के लिए तैयार है। ये सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि केजीएफ फेम यश हैं। यश ने हाल ही में खुद इस बात पर मुहर लगाई है कि वे रामायण में रावण का किरदार निभाने वाले हैं। फिल्म में रणवीर कपूर राम और साई पल्लवि सीता के रोल में नजर आने वाली हैं। फिल्म को डायरेक्टर नितीश तिवारी डायरेक्ट कर रहे हैं।
रावण के किरदार में करेंगे नए प्रयोग
यश अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टॉक्सिक’ को लेकर व्यस्त हैं। इसी दौरान यश ने हॉलीवुड रिपोर्टर को इंटरव्यू दिया है। जिसमें यश ने बताया कि ‘मैं अपनी फिल्म टॉक्सिक के वीएफएक्स के चलते अमेरिका के लॉस एंजलिस शहर में था। तभी मेरे पास नमित मल्होत्रा का मिलने का प्रस्ताव आया। हम मिले तो उन्होंने हिचकते हुए रामायण में रावण के किरदार के लिए पूछा। मैंने इस किरदार के लिए हां कर दी। मैं मानता हूं कि इस तरह की फिल्म की मेकिंग प्रोसेस अलग होती है। हमें किरदार की ग्रेविटी और उसी स्तर के एक्टर्स चहिए होते हैं। अगर किरदार को कहानी में स्पेस और सही अंदाज में पेश किया गया है, जो आज के समय में कम होता है, तो मेरे लिए किरदार निभाने में कोई समस्या नहीं है। मैं इस किरदार में कुछ नए प्रयोग करूंगा और अलग तरह से पर्दे पर पेश करने की कोशिश करूंगा।’
हीरो बनकर दे चुके हैं 1 हजार करोड़ी फिल्म
बता दें कि साउथ सुपरस्टार यश को पूरे देश में उनकी फिल्म ‘केजीएफ’ से फेम मिला था। साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म केजीएफ ने पूरे देश में हंगामा काट दिया था। फिल्म लोगों को खूब पसंद आई थी। फिल्म में यश ने हीरो का किरदार निभाया था, जिसने उन्हें पैन इंडिया स्टार बना दिया। फिल्म के पहले पार्ट की अपार सफलता के बाद मेकर्स ने इसके दूसरे पार्ट की भी घोषणा की थी। इसके बाद साल 2022 में यश की फिल्म केजीएफ-2 रिलीज हुई। इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर खूब हंगामा काटा और वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई की थी। हीरो बनकर बॉक्स ऑफिस पर गदर काटने वाले सुपरस्टार यश अब रामायण में रावण का किरदार निभाएंगे। स्क्रीन पर यश बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर से भिड़ते नजर आने वाले हैं।