सेमीफाइनल में पहुंचकर ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, महिला टी20 वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाली इकलौती टीम


Australia Women Cricket Team- India TV Hindi

Image Source : AP
Australia Women Cricket Team

Australia Cricket Team: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जगह बना ली है। टीम ने आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में भारत को 9 रनों से हरा दिया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने 151 रन बनाए, जिसके जवाब में भारतीय टीम 142 रन ही बना सकी। 

महिला टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत साल 2009 में हुई थी और तब से ही इसके 8 एडिशन हो चुके हैं और ये 9वां एडिशन खेला जा रहा है। खास बात ये है कि ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम इकलौती ऐसी टीम है, जिसने महिला टी20 वर्ल्ड कप के हर एडिशन के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के अलावा ऐसा कोई दूसरी टीम नहीं कर पाई है। 

ऑस्ट्रेलिया का महिला टी20 वर्ल्ड कप में सफर: 

2009- सेमीफाइनल में पहुंची


2010- विजेता

2012- विजेता

2014- विजेता

2016- उपविजेता

2018- विजेता

2020- विजेता

2023- विजेता

2024- सेमीफाइनल में पहुंची

ग्रुप स्टेज में जीते सभी मुकाबले 

मौजूदा महिला टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया है। टीम ने ग्रुप स्टेज में खेले अपने सभी मुकाबले जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया ने भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंकाई टीमों को हराया है और प्वाइंट्स टेबल में पहले पायदान पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है। 

ऑस्ट्रेलिया ने 6 बार जीता है खिताब

महिला टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा बार खिताब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ही जीते हैं। टीम ने 6 बार (2010, 2012, 2014, 2018, 2020, 2023) ट्रॉफी अपने नाम की है। वहीं इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने एक-एक बार महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। इन 3 टीमों के अलावा अभी तक कोई भी टीम ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। 

यह भी पढ़ें: 

हार के बाद भी हरमनप्रीत ने तोड़ा स्मृति मंधाना का महारिकॉर्ड, सभी भारतीय बल्लेबाजों को किया पीछे

क्या टीम इंडिया के लिए न्यूजीलैंड को हरा पाएगा पाकिस्तान, ये हैं हेड टू हेड रिकॉर्ड

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *