गाजियाबाद: शेख हसीना बांग्लादेश छोड़ चुकी हैं. प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर अब किसी देश में शरण की तलाश में हैं. फिलाहल, भारत सरकार ने उन्हें कुछ दिन के लिए शरण दी है. शेख हसीना अभी अपनी बहन के साथ गाजियाबाद में हिंडन एयरबेस के सेफ हाउस में रुकी हुई हैं. शेख हसीना की यह दूसरी रात सेफ हाउस में कटी. शेख हसीना जहां ठहरी हैं, वह सेफ हाउस कम और भूल भुलैया अधिक है. यह ऐसा ठीकाना है, जहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता.
बांग्लादेश में बवाल के बीच शेख हसीना सोमवार को ढाका से सीधे हिंडन एयरबेस पहुंचीं. सोमवार और मंगलवार को दिन भर हिंडन एयर बेस में वीवीआईपी मूवमेंट देखने को मिला. बांग्लादेश एंबेसी की कई गाड़ियां भी हिंडन एयरबेस के अंदर जाती हुई दिखाई दी. सूत्रों की मानें तो जल्द ही शेख हसीना के मूवमेंट का प्लान बन सकता है, जिसके लिए लगातार तैयारी की जा रही है. हालांकि, अब तक शेख हसीना ने यह तय नहीं किया है कि वह कहां जाएंगी. ब्रिटेन जाना उनके लिए नामुमकिन है.
कहां है सेफ हाउस और कैसा है?
इधर, हिंडन एयर बेस के बाहर सब कुछ सामान्य तरीके से चल रहा है. मगर अंदर सेफ हाउस के आसपास की सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी कर दी गई है. सेफ हाउस तक किसी आम इंसान का पहुंचना बिल्कुल नामुमकिन है. साथ ही सेफ हाउस का रास्ता हिंडन एयरबेस के मुख्य द्वार से किसी भूल भुलैया से कम नहीं है. कई किलोमीटर में पहले इंडियन एयर बेस में सेफ हाउस तक कैसे पहुंच जाए यह वहां के कर्मचारी ही जानते हैं. वह भी रेगुलर कर्मचारी.
सुरक्षा में कौन तैनात?
बांग्लादेश में हिंसा के बाद भारत पहुंचीं बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में हिंडन एयर बेस में बने सेफ हाउस में अपनी दूसरी रात बिताई. शेख हसीना बांग्लादेश के वायुसेना के विमान से अपनी बहन रिहाना के साथ सोमवार शाम गाजियाबाद के हिंडन एयर बेस पर उतरी थीं. उनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए वायु सेना के गरुड़ कमांडो को लगाया गया है. गरुड़ कमांडों को दुश्मनों का काल माना जाता है. वे पानी से लेकर हवा तक में दुश्मनों के छक्के छुड़ा देते हैं.
शॉपिंग करती दिखीं हसीना?
इस बीच शेख हसीना हिंडन एयरबेस के भीतर ही मौजूद शॉपिंग कॉम्पलेक्स में शॉपिंग करते देखा गया. इस बीच हिंडन एयर बेस के मुख्य द्वार से लेकर अंदर सभी जगह पर अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों को तैनात कर दिया गया है. किसी को भी सेफ हाउस तक जाने की इजाजत नहीं है. आगे की क्या स्थिति होगी, यह पूरी तरीके से स्पष्ट नहीं है। इसलिए माना जा रहा है कि शेख हसीना अपनी बहन के साथ हिंडन एयरबेस के सेफ हाउस में ही कुछ दिन बिता सकती हैं.
Tags: Bangladesh, Sheikh hasina
FIRST PUBLISHED : August 7, 2024, 14:46 IST