सूर्यकुमार यादव को आईसीसी रैंकिंग में भयंकर नुकसान, अ​ब इस बल्लेबाज ने छोड़ दिया पीछे


SuryaKumar Yadav - India TV Hindi

Image Source : GETTY
सूर्यकुमार यादव को आईसीसी रैंकिंग में भयंकर नुकसान, अ​ब इस बल्लेबाज ने छोड़ दिया पीछे

ICC T20 Rankings: भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को आईसीसी रैंकिंग में इस बार भयंकर नुकसान उठाना पड़ा है। कहां तो वे पहले नंबर पर काबिज थे, इसके बाद दूसरे नंबर पर आए, लेकिन अब उन्हें वहां से भी नीचे आना पड़ा है। इतना ही नहीं भारतीय टीम के ही एक और बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी नुकसान हुआ है। राहत की बात ये है​ कि सूर्या अभी भी तीसरे नंबर पर बने हुए हैं। हालंकि इंग्लैंड के फिल साल्ट से जरूर वे पीछे चले गए हैं। 

ट्रेविस हेड टी20 के नंबर वन बल्लेबाज, फिल साल्ट दूसरे स्थान पर पहुंचे 

भारत और साउ​थ अफ्रीका के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज के बीच ही आईसीसी ने टी20 रैंकिंग का ऐलान कर दिया है। इसमें पहले नंबर पर अभी भी ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड बने हुए हैं। उनकी रैंकिंग 881 की है। वहीं अब दूसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव को हटाकर इंग्लैंड के फिल साल्ट आ गए हैं। साल्ट ने हाल ही में एक शतक जड़ा था,​ जिसका फायदा अब उन्हें मिलता हुआ दिख रहा है। वे एक स्थान की छलांग के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनकी रेटिंग 841 की हो गई है। अभी तक दूसरे नंबर पर काबिज सूर्यकुमार यादव अब नीचे आ गए हैं। इससे पहले उनकी रेटिंग 818 थी, जो अब घटकर 803 ही रह गई है। एक स्थान के नुकसान के साथ अब वे तीसरे नंबर पर चले गए हैं। 

जॉस बटलर को फायदा, यशस्वी जायसवाल को हल्का नुकसान 

पाकिस्तान के बाबर आजम अभी नंबर चार पर हैं। उनकी रेटिंग 755 की है। पाकिस्तान के ही मोहम्मद रिजवान 746 की रेटिंग के साथ नंबर 5 पर बने हुए हैं। इंग्लैंड के जॉस बटलर को एक स्थान का फायदा हुआ है। वे अब 726 की रेटिंग के नंबर 6 पर पहुंच गए हैं। करीब चार महीने बाद बटलर ने इंटरनेशनल मैच में वापसी है। इसके दूसरे ही मैच में उन्होंने धमाकेदार पारी खेली थी। यशस्वी जायसवाल को एक स्थान का नुकसान हुआ है। वे अब 720 की रेटिंग के साथ नंबर 7 पर चले गए हैं। 

निकोलस पूरन की टॉप 10 में एंट्री

श्रीलंका के प​थुम निसंका 672 की रेटिंग के साथ नंबर आठ पर अपना कब्जा बरकरार रखने में कामयाब रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के जोश इंग्लिश को एक स्थान का फायदा हुआ है। वे अब 652 की रेटिंग के साथ नंबर 9 पर पहुंच गए हैं। इतना ही नहीं वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन ने टॉप 10 में काफी वक्त के बाद वापसी की है। वे अब 645 की रेटिंग के साथ नंबर 10 पर पहुंच गए हैं। उन्हें इस बार की रैंकिंग में एक स्थान का फायदा हुआ है। अफगानिस्तान के रहमानुल्ला गुरबाज ने तो 4 स्थानों की छलांग मारी है, लेकिन इसके बाद भी वे अभी तक नंबर 11 पर हैं। उनकी रेटिंग इस वक्त 636 की चल रही है। 

यह भी पढ़ें 

मोहम्मद शमी की हो सकती है टीम इंडिया में वापसी, क्या ऑस्ट्रेलिया सीरीज खेलेंगे!

पाकिस्तान हो जाएगा बर्बाद, चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर ये रुख बिगाड़ सकता है खेल

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *