कोलकाता: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में डॉक्टर बिटिया के कातिल संजय रॉय से सीबीआई लगातार पूछताछ कर रही है. डॉक्टर बिटिया के रेप-मर्डर की गुत्थी सुलझाने में सीबीआई को कड़ी मशक्कित करनी पड़ रही है. इस बीच ट्रेनी डॉक्टर का कातिल संजय रॉय दुनिया के सामने आया है. सीबीआई अफसर और सुरक्षाकर्मियों की भारी भीड़ में आरोपी संजय रॉय को सियालदह अदालत में पेश किया गया. जब संजय रॉय को लेकर सीबीआई अदालत पहुंची तो वहां काफी गहमा-गहमी भरा नजारा था. पत्रकारों और लोगों की भीड़ से सुरक्षित बचाते हुए सीबीआई ले गई.
दरअसल, आरजी कर कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर के मुख्य आरोपी संजय रॉय को आज सीबीआई ऑफिस से कोलकाता से सियालदह कोर्ट ले जाया गया. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम दिखे. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे उसकी सुरक्षा में दोनों ओर सुरक्षाकर्मी खड़े हैं ताकि कोई अनहोनी न हो या फिर कोई दरिंदे पर हमला न करे. भारी-भरकम सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत उसे अदालत में पेश किया गया. बता दें कि आज उसकी पुलिस हिरासत खत्म हो रही थी.
#WATCH | West Bengal: Sanjay Roy, prime accused in the rape and murder of a doctor at the RG Kar College and Hospital being taken to Sealdah Court from the CBI office in Kolkata.
His police custody is ending today. pic.twitter.com/bLbrXr3WVS
— ANI (@ANI) August 23, 2024