सीरीज हारने के बाद बदलेगी टीम इंडिया की Playing 11? कप्तान रोहित दे सकते हैं इन प्लेयर्स को जगह


Indian Test Team- India TV Hindi

Image Source : PTI
Indian Test Team

India vs New Zealand 3rd Test: सभी की उम्मीदों के उलट टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज हार चुकी है। जब सीरीज शुरू हुई थी, तब किसी को भी ऐसी उम्मीद नहीं थी कि भारतीय टीम अपने घर पर टेस्ट सीरीज हार जाएगी। लेकिन बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी। भारत को पहले टेस्ट में 8 विकेट से और दूसरे टेस्ट में 113 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा। इसी वजह से टीम इंडिया ने 12 साल बाद अपने घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज हारी है। अब तीसरा टेस्ट मुकाबला मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े मैदान पर खेला जाएगा। क्लीन स्वीप से बचने के लिए टीम इंडिया को हर हाल में ये मैच जीतना होगा। 

जायसवाल ने दूसरे टेस्ट में किया था दमदार प्रदर्शन

रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं और बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं। जब उनके ओपनिंग पार्टनर यशस्वी जायसवाल ने दूसरे टेस्ट में बेहतरीन 77 रनों की पारी खेली थी। जब तक जायसवाल खेल रहे थे, तब तक टीम इंडिया मुकाबले में बनी हुई थी, लेकिन उनके आउट होने के बाद टीम इंडिया की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। तीसरे टेस्ट में भी ये दोनों प्लेयर्स ही ओपनिंग करते हुए दिखाई दे सकते हैं। 

तीसरे नंबर पर खेल सकते हैं गिल

शुभमन गिल को तीसरे नंबर पर चांस मिल सकता है। वह चोटिल होने की वजह से पहले टेस्ट मुकाबले में नहीं खेले थे, इसके बाद वह दूसरे टेस्ट में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। उन्होंने 30 और 23 रनों की पारियां ही खेली। चौथे नंबर पर सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली का उतरना लगभग तय है। कोहली ने पहले टेस्ट में अर्धशतक लगाया था, लेकिन दूसरे टेस्ट में वह भी रन बनाने में नाकाम साबित हुए और दोनों ही पारियों में कीवी स्पिनर मिचेल सैंटनर का शिकार बने। 

पंत को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी

विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ऋषभ पंत को सौंपी जा सकती है। पंत ने पहले टेस्ट में अच्छी बल्लेबाजी की और उन्होंने 99 रन बनाए थे। सरफराज खान ने पहले टेस्ट में 150 रन बनाकर सभी का ध्यान खींचा था। बीसीसीआई ने उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भी टीम इंडिया में शामिल किया है। सरफराज एक बार क्रीज पर टिक गए, तो उन्हें आउट करना मुश्किल होता है। 

दिनेश कार्तिक कर चुके हैं बुमराह को रेस्ट करने की मांग

न्यूजीलैंड के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है, जहां उसे पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। वहां जसप्रीत बुमराह की टीम इंडिया को सबसे ज्यादा आवश्यकता होगी। बुमराह पिछले लगातार चार टेस्ट मैच खेल चुके हैं। ऐसे में टीम मैनेजमेंट और कप्तान रोहित शर्मा उन्हें रेस्ट देना चाहेंगे। पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भी बुमराह को रेस्ट देने की मांग उठा चुके हैं और उनकी जगह मोहम्मद सिराज को मौका मिल सकता है। 

दूसरे टेस्ट मैच में वॉशिंगटन सुंदर ने बीच सीरीज में आकर कमाल का प्रदर्शन किया था और उन्होंने मैच में कुल 10 विकेट अपने नाम किए थे। मुंबई टेस्ट के लिए रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को भी चांस मिल सकता है। ये दोनों प्लेयर्स भले ही दूसरे टेस्ट में खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। लेकिन इन्हें कभी हल्के में नहीं लिया जा सकता है और इन दोनों ने पहले भी अपने दम पर टीम इंडिया को अनगिनत मैच जिताए थे। 

तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: 

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप। 

यह भी पढ़ें: 

फुटबॉल के सबसे बड़े अवॉर्ड शो को ऐसे देखें LIVE, 21 साल में पहली बार रोनाल्डो या मेसी नहीं हुए हैं नॉमिनेट

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने जसप्रीत बुमराह को लेकर दिया बड़ा बयान, बताया तीनों फॉर्मेट में क्यों हैं वो बेस्ट

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *