CSIR UGC NET Answer Key 2024 Released: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने संयुक्त CSIR UGC NET 2024 की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे सीएसआईआर यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर अपना आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. संयुक्त CSIR UGC NET आंसर की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को दिए गए स्थान पर अपना आवेदन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://csirnet.nta.ac.in/images के जरिए भी आंसर की डाउनलोड कर सकते है. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से आंसर की देख सकते हैं. NTA द्वारा जारी नोटिस के अनुसार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने किसी भी प्रश्न की प्रोविजनल आंसर-की को चुनौती (यदि कोई हो) आमंत्रित करने के लिए वेबसाइट https://csirnet.nta.ac.in/ पर रिकॉर्ड किए गए उत्तरों के साथ प्रश्न पत्रों के साथ प्रोविजनल आंसर-की अपलोड की है. आंसर-की को चुनौती देने की प्रक्रिया अनुलग्नक-I में संलग्न है.
निर्धारित शेड्यूल के अनुसार चुनौती देने की विंडो 9 अगस्त से 11 अगस्त, 2024 तक रात 11:50 बजे तक खुली है. उम्मीदवारों को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि आंसर की को चुनौती देने के लिए उन्हें ₹200 की गैर-वापसी योग्य प्रोसेसिंग शुल्क का भुगतान करना होगा. शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 11 अगस्त, 2024 है. एनटीए के अनुसार उम्मीदवारों द्वारा की गई चुनौतियों का विषय विशेषज्ञों के एक पैनल द्वारा वेरिफिकेशन किया जाएगा और यदि किसी उम्मीदवार की चुनौती सही पाई जाती है, तो आंसर की को संशोधित किया जाएगा और तदनुसार सभी उम्मीदवारों की प्रतिक्रिया में लागू किया जाएगा.
एनटीए ने कहा कि रिवाइज्ड फाइनल आंसर की के आधार पर रिजल्ट तैयार और जारी किया जाएगा. सीएसआईआर यूजीसी नेट 2024 परीक्षा 25, 26 और 27 जुलाई, 2024 को आयोजित की गई थी. 25 और 26 जुलाई को परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी. पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक हुई थी.
NTA ने जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और लेक्चरशिप (LS)/ असिस्टेंट प्रोफेसर/ PhD के लिए जुलाई 2024 में संयुक्त CSIR UGC NET परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की थी.
CSIR UGC NET Answer Key 2024 ऐसे करें डाउनलोड
CSIR UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
उस लिंक पर क्लिक करें, जहां CSIR UGC NET Answer Key 2024 लिखा हो.
एक पीडीएफ फाइल खुलेगी.
आंसर की चेक करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसे सेव करें.
Tags: Answer Keys, Ugc
FIRST PUBLISHED : August 10, 2024, 07:28 IST