कोलकाता/नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के RG Kar मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या की घटना के बाद उठा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोलकाता समेत देश के अन्य हिस्सों में डॉक्टर बिटिया को न्याय दिलाने के लिए लगातार विरोध प्रदर्शन से लेकर शांति मार्च और कैंडल मार्च निकाले जा रहे हैं. डॉक्टर्स आला छोड़कर हाथों में विरोध का झंडा थाम लिया है. वे सड़कों पर उतरकर सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. इससे पश्चिम बंगाल की ममता सरकार भी पशोपेश में है. इन सबके बीच, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर रेप जैसे घिनौने अपराध के लिए कठोर केंद्रीय कानून बनाने की मांग की है. उन्होंने अपने पत्र में 3 महत्वपूर्ण बातें कही हैं.
FIRST PUBLISHED : August 22, 2024, 18:40 IST