अलवर. राजस्थान की अलवर पुलिस ने आखिरकार रीलबाजों पर कार्रवाई का डंडा चलाना शुरू कर दिया है. अलवर की अकबरपुर थाना पुलिस ने सिलीसेढ़ बांध की ऊपरा पर नहाते हुए रील बनाने वाले 12 लोगों को गिरफ्तार कर उनको हवालात के दर्शन करा दिए हैं. अलवर पुलिस ने खतरनाक स्पॉट पर जान जोखिम में डालकर रील बनाने वालों को पहले ही सचेत कर दिया था. लेकिन लोग मानें नहीं तो उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया गया है.
जानकारी के अनुसार अलवर की प्रसिद्ध सिलीसेढ़ झील पर बने बांध पर बीते तीन दिनों से ऊपरा (पानी की चादर) चल रही है. इलाके में लगातार भारी बारिश का अलर्ट आ रहा है और बादल जमकर बरस रहे हैं. बारिश को देखते हुए बांध पर पानी का बहाव कभी भी तेज हो सकता है. इस बांध में मगरमच्छ भी हैं. इस कारण वहां कभी भी बड़ा हादसा होने का डर बना रहता है. इसके चलते बांध के पानी में नहाने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है.
बांध में नहाते हुए रील बना रहे थे
वहां प्रशासन की ओर से पुलिस और सिविल डिफेंस रेस्क्यू टीम भी तैनात की हुई है. वहां आने जाने वालों को बांध की पाल से दूर रखा जाता है. प्रशासन की चेतावनी के बावजूद लोग वहां पहुंच रहे हैं. वे न केवल बांध पर नहा रहे हैं बल्कि मस्ती करते हुए रील भी बना रहे हैं. गुरुवार को भी कुछ लोग वहां नहाने पहुंचे थे. वे नहाते हुए रील बनाने में जुटे हुए थे. इस पर पुलिस ने वहां नहाते हुए रील बना रहे 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने इन लोगों को पकड़ा है
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए रीलबाजों में अमर सिंह पैतपुर, अजरुददीन, आरिफ, आमीर खान महवा खुर्द, अनिल गोपालपुरा, कैलाश तूलेड़ा, आरीफ खान झाड़ोली, हितेंद्र उमरैझा, विकास माजरा, संजय कुमार ढहलवास और जीतू नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने फिर आमजन से अपील की है कि वे बारिश के दौरान ओवरफ्लो हो रहे बांधों और तालाबों पर ना जाएं. वहां जान खतरे में डालकर रील और वीडियो ना बनाएं.
Tags: Alwar News, Big news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 23, 2024, 11:03 IST