जयपुर. राजस्थान में इन दिनों कई प्रेम कहानियां ऐसी हैं जो चर्चाओं में बनी हुई हैं. वहीं कुछ एकतरफा प्रेम की डरावनी कहानियां भी सामने आ रही हैं. राजस्थान में हाल ही में एकतरफा प्यार की दो ऐसी कहानियां सामने आईं जिन्हें सुनकर आपका दिल दहल जाएगा. उदयपुर में जहां एक लड़के ने फ्रेंडशिप ऑफर ठुकराने पर लड़की को ट्रेन के आगे धक्का दे दिया जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं हनुमानगढ़ में एक महिला ने खुद को इसलिए आग लगा ली क्योंकि वो जिस शख्स को चाहती थी वह उसके साथ रहने के लिए राजी नहीं था. इस घटना में महिला की मौत हो गई. एकतरफा प्रेम की इन दोनों घटनाओं ने लोगों को झकझोरकर रख दिया है.
राजस्थान में पिछले दिनों भारत पाकिस्तान के दो प्रेमियों मेहविश और रहमान की प्रेम कहानी सामने आई थी. इस प्रेम कहानी की नायिका मेहविश पाकिस्तान की है जबकि नायक रहमान राजस्थान के चूरू जिले के पीथिसर गांव का रहने वाला है. इस प्रेम कहानी में मेहविश अपना देश छोड़कर अपने प्रेमी के लिए भारत आई है. उसने रहमान से निकाह किया है. यहां रहमान के परिवार से उसे खूब प्यार मिल रहा है.
एकतरफा में जान लेने और देने के मामलों में हो रहा है इजाफा
रहमान और मेहविश की प्रेम कहानी की तरह कई प्रेम कहानियां हैं जिनमें प्रेमी जोड़े एक दूसरे के लिए मर मिटने के लिए तैयार हैं. लेकिन एकतरफा प्यार की जो कहानियां सामने आ रही हैं उनमें एक दूसरे की जान लेने की कोशिश की जा रही है. उदयपुर और हनुमानगढ़ में सामने आए मर्डर और सुसाइड के केस इनकी बानगी हैं. इनमें उदयपुर के केस में जहां सनकी आशिक ने एकतरफा प्रेम में लड़की को मार डाला वहीं हनुमानगढ़ में एक शख्स के प्यार में पागल हुई महिला ने खुद को मिटा डाला.
राजस्थान में ऑनर किलिंग के केस भी बढ़ रहे हैं
उदयपुर और हनुमानगढ़ तो महज उदाहरण हैं. राजस्थान में आए दिन में ऐसी सनसनीखेज घटनाएं सामने आती रहती हैं. इनसे इतर दूसरा जो ट्रेंड सामने आ रहा है वह ऑनर किलिंग का है, जहां जात बिरादरी से बाहर शादी करने पर प्रेमी प्रेमिकाओं को मौत के घाट उतारा जा रहा है. हाल में ऐसा उदाहरण झुंझुनूं जिले में सामने आया. वहां बहन के प्रेम विवाह से नाराज होकर उसके भाई ने अपने जीजा को मौत के घाट उतार दिया. इससे पहले ऐसा ही खौफनाक मामला प्रतापगढ़ में सामने आया था. वहां एक शख्स ने पहली पत्नी की मौत के बाद दूसरी शादी रचाई तो उसके तीन बेटों ने उन दोनों को खौफनाक मौत दे डाली.
Tags: Jaipur news, Love Stories, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 9, 2024, 15:15 IST