स‍िब्‍बल को अधीर रंजन की नसीहत, प्र‍ियंका गांधी के ल‍िए मैसेज है, जान‍िए कैसे?


नई दिल्ली. धुर व‍िरोधी ममता बनर्जी के ख‍िलाफ बोलते रहे अधीर रंजन चौधरी काफी समय से खामोश थे. लोकसभा चुनाव में ममता बनर्जी के ल‍िए राहुल गांधी की हमदर्दी शायद उन्‍हें रास नहीं आई, लेक‍िन आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्‍पताल में ट्रेनी डॉक्‍टर के साथ रेप एंड मर्डर की घटना ने उन्‍हें भी झकझोर कर रख द‍िया है. अधीर ने जब खामोशी तोड़ी तो वो भी बड़े दमदार तरीके से. सुप्रीम कोर्ट में च‍ीख-चीख कर कोलकाता पुल‍िस की तारीफ करने वाले वरिष्ठ वकील कप‍िल स‍िब्‍बल को उन्‍होंने कायदे से समझा द‍िया और उन्‍हें इस केस से हटने की सलाह दे डाली.

इस मामले में राहुल गांधी ने एक-दो बयान तो द‍िए हैं, लेक‍िन प्र‍ियंका गांधी की चुप्‍पी हैरान करने वाली है. योगी राज में यूपी में रेप की घटनाओं को जमकर राजनीत‍ि में घसीटने वाली प्र‍ियंका कोलकाता के मामले में पर्दे के पीछे द‍िख रही हैं. ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ का नारा मानों नेपथ्‍य में चला गया है. आज जब गुजरात से लेकर असम तक डॉक्‍टर ब‍िट‍िया को इंसाफ द‍िलाने पर लोग सड़कों पर उतरे हैं, तो प्र‍ियंका गांधी की चुप्‍पी कई सवाल पैदा करती है.

हाथरस कांड समेत बाकी रेप केसों पर प्र‍ियंका जब-जब बोली हैं?
2020 में उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में 19 साल की एक दलित लड़की से बलात्कार और हत्या का मामला सामने आया था. आधी रात को जल्दबाजी में उसका दाह संस्कार भी कर दिया गया था, जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया. कांग्रेस ने आरोपों की न्यायिक जांच की मांग करते हुए सत्तारूढ़ पार्टी पर सवाल खड़े किए थे. प्रियंका गांधी ने कहा था, “उत्तर प्रदेश में, न्याय मांगने पर प्रताड़ित लड़कियों और महिलाओं के परिवारों को खत्म करने की प्रथा रही है. हर जगह महिलाओं पर अत्याचार किया गया, उनके परिवारों को नष्ट कर दिया गया-उन्नाव से लेकर हाथरस और कानपुर तक. इस जंगलराज में अब कानून नाम की कोई चीज़ नहीं रही; महिला होना गुनाह हो गया है. आखिर प्रदेश की करोड़ों महिलाओं को क्या कदम उठाने चाहिए?”

स्वाति मालीवाल केस में प्रियंका गांधी ने क्या कहा?
आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल मारपीट मामले पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा था, “…अगर कहीं भी किसी महिला के साथ कोई अत्याचार होता है तो हम उस महिला के साथ खड़े हैं. मैं हमेशा महिलाओं के साथ खड़ी हूं – चाहे वे किसी भी पार्टी की हों. दूसरी बात यह है कि इस मुद्दे को लेकर ‘आप’ आपस में चर्चा करेगी और निर्णय लेगी.”

राहुल ने कोलकाता डॉक्टर मर्डर मामले पर क्या कहा?
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कोलकाता में जूनियर डॉक्टर की रेप और मर्डर को लेकर 14 अगस्त को सोशल मीडिया के जरिए अपनी पहली प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने ‘एक्स’ पर ममता बनर्जी सरकार पर हमला बोलते हुए लिखा था, ”कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ हुई रेप और मर्डर की वीभत्स घटना से पूरा देश स्तब्ध है. उसके साथ हुए क्रूर और अमानवीय कृत्य की परत दर परत जिस तरह खुलकर सामने आ रही है, उससे डॉक्टर्स कम्युनिटी और महिलाओं के बीच असुरक्षा का माहौल है. पीड़िता को न्याय दिलाने की जगह आरोपियों को बचाने की कोशिश अस्पताल और स्थानीय प्रशासन पर गंभीर प्रश्न खड़े करता है.”

उन्होंने लिखा, ” इस घटना ने सोचने पर मजबूर कर दिया है कि अगर मेडिकल कॉलेज जैसी जगह पर डॉक्टर्स सेफ नहीं हैं तो किस भरोसे अभिभावक अपनी बेटियों को पढ़ने बाहर भेजें? निर्भया केस के बाद बने कठोर क़ानून भी ऐसे अपराधों को रोक पाने में असफल क्यों हैं? हाथरस से उन्नाव, और कठुआ से लेकर कोलकाता तक महिलाओं के खिलाफ लगातार बढ़ती घटनाओं पर हर दल, हर वर्ग को मिलकर गंभीर विचार-विमर्श कर ठोस उपाय करने होंगे.” आखिर में राहुल गांधी ने लिखा, ”मैं इस असहनीय कष्ट में पीड़िता के परिवार के साथ खड़ा हूं. उन्हें हर हाल में न्याय मिले और दोषियों को ऐसी सज़ा मिले जो समाज में एक नजीर की तरह प्रस्तुत की जाए.”

अधीर रंजन चौधरी ने आरजी कर अस्पताल में हुई घटना को लेकर क्‍या बोला?
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने गुरुवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कपिल सिब्बल से कोलकाता बलात्कार-हत्या से संबंधित कानूनी कार्यवाही में अपनी भूमिका छोड़ने का आग्रह किया. कांग्रेस के पूर्व नेता सिब्बल बलात्कार मामले में सुप्रीम कोर्ट में पश्चिम बंगाल सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. चौधरी ने कहा, “मैं उनसे इस मामले से हटने का अनुरोध करना चाहूंगा. यह बंगाल के लोगों की भावना है. बंगाल में आम लोगों के गुस्से को ध्यान में रखते हुए आप अपराधियों का बचाव न करें तो बेहतर होगा.”

बता दें कि 9 अगस्त को कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल की एक ट्रेनी महिला डॉक्टर रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाई गई थी. वह अस्पताल में पोस्टग्रेजुएट द्वितीय वर्ष की मेडिकल छात्रा थी और चेस्ट मेडिसिन विभाग में हाउस स्टाफ के रूप में भी काम कर रही थी. अस्पताल के कर्मचारियों ने अस्पताल की इमरजेंसी बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर उसका शव देखा था.

Tags: Adhir Ranjan Chowdhury, Kapil sibal, Priyanka gandhi



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *