सिपाही भर्ती परीक्षा में महिला अभ्यर्थियों को करना पड़ा यह काम तब मिली एंट्री


हाइलाइट्स

सिपाही भर्ती परीक्षा देने पहुंची महिला परीक्षार्थियों को झेलनी पड़ी परेशानी. गहने पहनकर परीक्षा केंद्र जाने पर अभ्यर्थियों के सामने आईं बड़ी मुश्किलें. परीक्षा केंद्रों पर ईंटों के नीचे ज्वेलरी छिपाने को मजबूर हुईं महिला अभ्यर्थी. परीक्षा केंद्रों में जाने से पहले ज्वेलरी उतारते देखी गईं सभी महिला अभ्यर्थी.

जमुई. सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान बुधवार को जमुई शहर के केंद्र पर वो परीक्षार्थी परेशान दिखे जो निर्देश के बाद भी जूते, बेल्ट और ज्वेलरी पहन एग्जाम देने आ गए थे. जमुई प्लस टू हाई स्कूल केंद्र पर वो महिला परेशान दिखीं जो ज्वेलरी पहन परीक्षा देने पहुंची थीं. जिन्हें केंद्र के अंदर जाने से पहले ज्वेलरी को उतार कर साथ में आए परिजनों को देनी पड़ी. हाथ से कंगन नहीं निकलने पर एक महिला अभ्यर्थी परेशान दिखीं जिसे निकालने के लिए महिला पुलिसकर्मी का सहयोग लेना पड़ा. इसी केंद्र पर एग्जाम देने अकेले आई एक अज्ञात महिला अभ्यर्थी ने कुछ ऐसा कर दिया जिससे थोड़ी देर के लिये असहज स्थिति हो गई.

दरअसल, एक महिला अभ्यर्थी ने अपने मंगलसूत्र, पायल और ज्वेलरी पास के जिला परिषद कार्यालय परिसर में ईंट के नीचे छुपा दिये. इस अभ्यर्थी को ऐसा करते हुए वहां के कर्मियों ने देख लिया, जिसकी जानकारी केंद्र पर मौजूद पुलिसकर्मियों को दी गई. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने ईंट के नीचे छुपा कर रखे गए ज्वेलरी मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी ने अपने कब्जे में ले लिया. ज्वेलरी को लेकर महिला अभ्यर्थियों की परेशानी कमरे में कैद हो गई.

सिपाही भर्ती परीक्षा में महिल अभ्यर्थियों को गहने उतारने के बाद परीक्षा केंद्र के भीतर जाने दिया गया.

बताते चलें कि सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान किसी भी तरह का पेन इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या कोई भी सामान परीक्षा केंद्र के अंदर ले जाने से मनाही है. निर्देश के बाद भी कई लोग इन चीजों को अपने साथ लेकर केंद्र पर पहुंचे थे. कुछ परीक्षार्थियों को इस बात की जानकारी नहीं होने पर परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी जूते बेल्ट ज्वेलरी जैसे कई सामान अपने साथ लेकर पहुंच गए थे. इसके बाद मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों द्वारा परीक्षा केंद्र में उक्त सामान को ले जाने से मना करने पर कई महिला और पुरुष परीक्षार्थी परेशान रहे.

बता दें कि बिहार में 21 हजार से अधिक पदों के लिए 545 परीक्षा केंद्रों पर कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा हो रही है. बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए 17 लाख 87 हजार 720 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. वहीं, पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पेन-पेंसिल आदि पर बैन है. पेन-और पेंसिल परीक्षा कक्ष में ही छात्रों को दिये गए हैं और अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर दिए गए पेन का ही इस्तेमाल करना है.

Tags: Bihar News, Constable recruitment, Jamui news



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *