सिनेमाघरों में फिर दस्तक देगी ये सुपरहिट फिल्म, 21 साल पहले BO पर मचाया था गर्दा, मालामाल हो गए थे करण जौहर


कल हो न हो- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
कल हो न हो

शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और सैफ अली खान स्टारर कल हो ना हो 21 साल बाद फिर से सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हो रही है। डायरेक्टर निखिल आडवाणी की इस फिल्म ने 21 साल पहले बॉक्स ऑफिस पर जमकर गर्दा उड़ाया था। अब फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने इसकी जानकारी दी है। धर्मा प्रोडक्शंस ने बताया कि फिल्म 21 साल बाद 15 नवंबर को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हो रही है। करण जौहर ने भी इसको लेकर एक पोस्ट शेयर किया है। करण ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘लाल अब सबके दिल का हाल है’, होने वाला अब कमाल है! #KalHoNaaHo 15 नवंबर को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हो रही है। 

2003 में रिलीज हुई थी फिल्म

कल हो ना हो 28 नवंबर 2003 को रिलीज़ हुई और यह ब्लॉकबस्टर रही। पिछले साल  फिल्म की 20वीं वर्षगांठ पर करण को याद आया कि यह फिल्म उनके पिता यश जौहर की मृत्यु से पहले आखिरी फिल्म थी। इसको लेकर करण जौहर ने लिखा था, ‘यह फिल्म मेरे लिए और शायद हम सभी के लिए एक भावनात्मक यात्रा रही है, अगर मैं कई वर्षों से एकत्र हुआ हूं। ऐसी शानदार स्टारकास्ट को एक ऐसी कहानी के साथ लाना, जिसमें धड़कते दिल हों। कल हो ना हो को अभी भी मजबूत और सभी के दिलों में जगह बनाने के लिए कैमरे के पीछे की पूरी कास्ट और टीम को बधाई। मेरे लिए, यह आखिरी फिल्म थी जिसका हिस्सा मेरे पिता धर्मा परिवार से थे और हर फ्रेम में उनकी उपस्थिति को देखना अवास्तविक लगता है क्योंकि मैं आज भी इसे दोबारा देखता हूं। धन्यवाद पापा, हर चीज़ में हमारा मार्गदर्शन करने और ऐसी कहानियां बनाने के लिए जो मायने रखती हैं…और जो सही है उसके साथ हमेशा खड़े रहने के लिए। करण ने पिछले साल कहा था मैं तुम्हें हमेशा याद करूंगा।’ 

Kal Ho Na Ho

Image Source : INSTAGRAM

कल हो न हो

2003 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म

फिल्म को डायरेक्टर निखिल आडवाणी ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में शाहरुख खान, प्रीति जिंटा, सैफ अली खान और जया बच्चन लीड किरदारों में नजर आए थे। फिल्म के लिरिक्स जावेद अख्तर ने लिखे थे। करण जौहर के पिता यश जौहर की ये आखिरी फिल्म थी। बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक 28 करोड़ रुपयों के बजट से बनी थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 86 करोड़ रुपयों की कमाई की थी। साल 2003 में ये फिल्म साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही थी। ‘कोई मिल गया’ इस साल की सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्म रही थी। इसके बाद ‘कल हो न हो’ कमाई के मामले में दूसरी सबसे बड़ी फिल्म रही थी। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *