साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म ‘देवरा: पार्ट वन’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 300 करोड़ रुपयों से ज्यादा कलेक्शन कर सभी को चौंका दिया था। जूनियर एनटीआर के साथ जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान भी इस फिल्म में नजर आए थे। अब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज के लिए तैयार है। रिपोर्ट्स की मानें तो देवरा 8 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होना वाली है। नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म के ओटीटी राइट्स खरीदे थे।
27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी फिल्म
बता दें कि देवरा फिल्म में साउथ और बॉलीवुड सितारों को कास्ट किया गया था। इसके पीछे का मकसद भी यही था कि फिल्म को पूरे देशभर के सिनेमाघरों में पहुंचाया जाए। फिल्म रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छाई रही। फिल्म ने 300 करोड़ से ज्यादा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था। अब ये फिल्म देवरा ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है। 8 नवंबर के बाद इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है। फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ बॉलीवुड स्टार जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान भी अहम किरदारों में नजर आए थे।
जूनियर एनटीआर भी बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार
वहीं अब साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर भी अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं। साउथ में कई सुपरहिट फिल्में देने वाले जूनियर एनटीआर की ये पहली बॉलीवुड फिल्म होगी। एनटीआर अपकमिंग फिल्म ‘वॉर-2’ में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म वॉर का सीक्वल होगी, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ ऋतिर रोशन लीड रोल में नजर आएंगे। हालांकि इस फिल्म की अभी तक रिलीज डेट नहीं जारी की गई है। लेकिन जूनियर एनटीआर के फैन्स इस फिल्म के लिए काफी उत्साहित हैं। अब देखना होगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर वॉर जितना ही धमाल मचा पाती है या नहीं।