सलमान खान और रश्मिका मंदाना की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ के टीजर में एक और बदलाव किया गया है। पहले इसे सलमान खान के जन्मदिन पर 27 दिसंबर, 2024 को रिलीज किया जाना था, लेकिन पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के असामयिक निधन के बाद टीजर को 28 दिसंबर को सुबह 11:07 बजे तक के लिए टाल दिया गया था। अब, सलमान खान की ‘सिकंदर’ को लेकर नया अपडेट सामने आया है। रिलीज का समय आगे बढ़ा दिया है। ऐसे में ‘सिकंदर’ का टीजर आज नए समय पर लॉन्च होने वाला है।
सिकंदर टीजर रिलीज का बदला समय
‘सिकंदर’ टीजर के रिलीज समय को आगे बढ़ाकर 4:05 बजे कर दिया गया है जो पहले 11:07 था। नाडियाडवाला ग्रैंडसन ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा करते हुए कहा, ‘जैसा कि राष्ट्र माननीय डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दे रहा है तो हमने #सिकंदर टीजर लॉन्च को शाम 4:05 बजे के लिए रिशेड्यूल किया है। इस दुखद समय में, हम राष्ट्र के साथ हैं। हम आपके धैर्य और समझ की सराहना करते हैं। टीजर के लिए इंतजार किया जा सकता है! #टीमसिकंदर।’
सिकंदर में स्टार-स्टडेड का होगा जलवा
ए. आर. मुरुगदास द्वारा निर्देशित और साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित, ‘सिकंदर’ एक हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म होने वाली है। सलमान खान की ये फिल्म ईद 2025 पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, सत्यराज, प्रतीक बब्बर, काजल अग्रवाल और शरमन जोशी जैसे स्टार-स्टडेड कलाकार दिखाई देंगे। बता दें कि बॉलीवुड के भाईजान साजिद नाडियाडवाला की ‘किक 2’ में भी नजर आएंगे। अभी तक इसकी रिलीज और पूरी स्टार कास्ट को लेकर कोई खास अपडेट सामने नहीं आई है।
गजनी डायरेक्टर 2025 में करेंगे धमाका
इस फिल्म के डायरेक्टर ए. आर. मुरुगदास हिंदी में आमिर खान के साथ ‘गजनी’ और अक्षय कुमार के साथ ‘हॉलिडे’ जैसी हिट फिल्में दे चुके हैं। ‘सिकंदर’ के साथ वह एक बार फिर से रॉ एक्शन लेकर वापसी करने वाले हैं।