‘सिंघम’ की हीरोइन से मिले ‘रूह बाबा’, पूछा- ‘तैमूर को नहीं दिखाई भूल भुलैया-3’, करीना ने दिया ये जवाब


kartik aaryan- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
कार्तिक आर्यन

इसी साल दीपावली पर रिलीज हुई कार्तिक आर्यन और करीना कपूर की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने रहीं। अब इन दोनों फिल्मों की बॉक्स ऑफिस टक्कर के बाद पहली मुलाकात भी हो गई है। कार्तिक आर्यन शनिवार को मुंबई में आयोजित आरके फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे, जहां उनकी करीना कपूर से मुलाकात हुई। इस दौरान कार्तिक आर्यन ने करीना कपूर से तैमूर को उनकी फिल्म भूल भुलैया-3 को दिखाने की भी बात कर डाली। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडयो में कार्तिक को सैफ और करीना से अपने बच्चों को उनकी ब्लॉकबस्टर ‘भूल भुलैया 3’ दिखाने का आग्रह करते हुए देखा जा सकता है। अपने बड़े बेटे, तैमूर अली खान का जिक्र करते हुए, उन्होंने कहा, ‘तैमूर को तो दिखा दो।’

कार्तिक की फिल्म से तैमूर ने की थी शुरुआत

बता दें कि करीना ने पहले खुलासा किया था कि तैमूर कार्तिक की भूल भुलैया 2 का फैन है। करीना ने 2022 में बताया था किया था, ‘तैमूर ने भूल भुलैया 2 देखी और उसे पसंद किया। दरअसल वो उनकी पहली हिंदी फिल्म थी। इसे देखने के लिए सैफ के साथ गए, और उन्हें यह बहुत पसंद आई।’ कियारा आडवाणी और तब्बू के साथ कार्तिक अभिनीत 2022 की हॉरर-कॉमेडी एक बड़ी हिट थी, जिसने वर्ल्ड वाइड 260 करोड़ रुपये कमाए। 

भूल भुलैया-3 ने भी जमकर की कमाई

भूल भुलैया 3 भी बड़ी ब्लॉकबस्टर रही है। जिसने दुनिया भर में 421 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। यह 2024 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म और साल की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनकर उभरी है। इस बीच, पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड और फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन द्वारा आयोजित आरके फिल्म फेस्टिवल, राज कपूर की कालातीत सिनेमाई विरासत को श्रद्धांजलि देता है। तीन दिवसीय कार्यक्रम एक भव्य उद्घाटन रात के साथ शुरू हुआ, जिसमें 40 शहरों के चुनिंदा सिनेमाघरों में आवारा, श्री 420 और मेरा नाम जोकर जैसी कपूर की प्रतिष्ठित फिल्मों की स्क्रीनिंग की गई। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *