श्रीगंगानगर. श्रीगंगानगर से सटे अनूपगढ़ जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में सास और बहू की दर्दनाक मौत हो गई. अनूपगढ़ जिले में यह हादसा रायसिंहनगर थाना इलाके में हुआ. हादसे के बाद मृतक महिलाओं के परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उनको उनके परिजनों को सौंप दिया है. वह हादसे के कारणों की जांच करने में जुटी है. हादसे के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर फरार हुए चालक का भी अभी तक पता नहीं चल पाया है.
रायसिंहनगर थाना पुलिस के अनुसार यह सड़क हादसा शनिवार को 12PS गांव के पास हुआ. वहां एक बाइक पर तीन लोग जा रहे थे. बाइक सवार के साथ सास और बहू मनरेगा के काम के लिए जा रही थी. इसी दौरान वह बाइक वहां से तेज रफ्तार में गुजर रही ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आ गई. इससे सास-बहू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. बाइक चला रहा युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया.
ट्रैक्टर ट्रॉली चालक हुआ फरार
हादसे की सूचना पर रायसिंहनगर थाना पुलिस तत्काल वहां पहुंची. उसने शवों को और घायल को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. घायल युवक को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया है. उसका इलाज चल रहा है. हादसे के बाद ट्रैक्टर चला रहा युवक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने घटनास्थल से ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर लिया है. वह फरार चालक की तलाश में जुटी है.
महिलाओं के गांव में पसरा मातम
दूसरी तरफ सास बहू की एक साथ मौत हो जाने से उनके परिजनों में जहां कोहराम मच गया वहीं गांव में मातम पसर गया. बाद में गमगीन माहौल में दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया. उल्लेखनीय है कि राजस्थान में सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं. आए दिन सड़क हादसों में लोग मारे जा रहे हैं. इसका बड़ा कारण तेज रफ्तार तो है ही वहीं सड़कें भी इस कदर खस्ताहाल की कोई भी वाहन चालक उन पर आराम से ड्राइव नहीं कर सकता.
FIRST PUBLISHED : August 11, 2024, 09:51 IST