साल 2024 में केवल एक ही भारतीय बल्लेबाज बना सका 100 से ज्यादा रन, टीम इंडिया के लिए बहुत ​घटिया


rohit sharma and rinku singh

Image Source : PTI
रोहित शर्मा और ​रिंकू सिंह

साल 2024 अब खत्म हो गया है। अगले साल यानी 2025 की तैयारी शुरू हो चुकी है। इस बीच बड़ी बात ये है कि बात अगर वनडे की करें तो ये साल ए​क दिवसीय मैचों के लिहाज से टीम इंडिया के लिए काफी खराब गया। भारतीय टीम ने ज्यादा वनडे खेले ही नहीं, जो खेले, उसमें भी कुछ खास प्रदर्शन देखने के लिए नहीं मिला। इस बीच साल 2024 में भारत का केवल एक ही खिलाड़ी ऐसा रहा, जो 100 से ज्यादा रन बनाने में कामयाब रहा। यहां हम एक पारी की बात नहीं कर रहे, बल्कि पूरे साल की बात कर रहे हैं। शायद आप चौंक गए होंगे, लेकिन सच्चाई यही है। 

रोहित शर्मा ने साल 2024 में बनाए भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे रन 

साल 2024 में भारतीय टीम ने टी20 और टेस्ट मैच ज्यादा खेले। केवल तीन ही वनडे खेलने का मौका भारत को मिला, लेकिन उसमें भी टीम इंडिया जीत दर्ज नहीं कर पाई। श्रीलंका ने भारतीय टीम का सूपड़ा साफ कर दिया था। रोहित शर्मा ही भारत के ​अकेले ऐसे बल्लेबाज रहे, जिन्होंने साल 2024 में 100 से ज्यादा रन अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की है। बाकी सबसे रन इससे भी कम हैं। रोहित शर्मा ने साल 2024 में तीन वनडे मैच खेलकर 157 रन बनाने का काम किया है। वो भी तीन मैच खेलकर। 

इस लिस्ट में अक्षर पटेल दूसरे नंबर पर

इसके बाद दूसरे नंबर पर आश्चर्यजनक रूप से अक्षर पटेल मौजूद हैं। उन्होंने साल 2024 में तीन वनडे मैच खेलकर 79 रन बनाए हैं। अक्षर पटेल की गिनती कोई बल्लेबाजों में नहीं की जाती, बावजूद इसके उनका नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आना अपने आप में चौंकाता जरूर है। रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली ने साल 2024 में 58 रन बनाए हैं। उन्होंने भी तीन ही वनडे मैच खेले हैं। इससे समझा जा सकता है कि टीम इंडिया के लिए खास तौर पर वनडे कितना शर्मनाक गुजरा है। 

भारत के केवल 5 ही बल्लेबाज बन सके 500 से ज्यादा रन 

इन तीन टॉप बल्लेबाजों के अलावा अगर बाकी की बात करें तो चौथे नंबर पर आते हैं शुभमन गिल। जिन्होंने साल 2024 में वनडे में केवल 57 रन ही बनाने का काम किया है। इसके बाद नंबर पांच पर वॉशिंगटन सुंदर का नाम आता है। सुंदर ने भी तीन वनडे मैच खेलकर 50 रन बनाए हैं। बाकी भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी तो 50 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए। माना कि भारत ने केवल तीन ही वनडे मैच खेले, लेकिन इसमें भी अधिक से अधिक रन बनाए जा सकते थे, जो नहीं हो सका। देखना होगा कि अगला साल वनडे में कैसा जाता है। 

यह भी पढ़ें 

IND vs AUS: हार के बाद बदल जाएगी टीम इंडिया, प्लेइंग इलेवन में ये बदलाव संभव?

IND vs AUS: कब और सुबह कितने बजे शुरू होगा पांचवां टेस्ट, नोट कीजिए टाइम, नहीं तो पछताना पड़ेगा

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *