सचिन तेंदुलकर लंबे समय से एक फाउंडेशन चला रहे हैं, जिसका नाम सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन रखा गया है। इस फाउंडेशन के तहत गरीब बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ-साथ खेल से जोड़ने का काम किया जाता है। अब इस फाउंडेशन में सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर को एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। सचिन तेंदुलकर ने बुधवार को अपनी बेटी सारा तेंदुलकर से जुड़ी एक बड़ी खबर शेयर की। जिसमें उन्होंने बताया कि सारा को सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन में अहम जिम्मेदारी दी गई है।
सचिन तेंदुलकर ने बेटी सारा को लेकर शेयर की जरूरी खबर
सचिन तेंदुलकर ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि सारा को एसटीएफ यानी सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन में डायरेक्टर का पद सौंपा गया है। सारा ने अपनी मास्टर डिग्री भी इसी फाउंडेशन से जुड़े काम में हासिल की है और अब वह इसकी बागडोर खुद संभालेंगी। सचिन तेंदुलकर ने इस संबंध में एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने अपनी बेटी पर गर्व जाहिर करते हुए फैंस को ये खुशखबरी दी।
सचिन तेंदुलकर का पोस्ट
अपने पोस्ट में सचिन तेंदुलकर ने लिखा- ‘मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मेरी बेटी सारा तेंदुलकर एसटीएफ इंडिया (सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन) में डायरेक्टर के तौर पर शामिल हो गई हैं। उन्होंने यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन से क्लिनिकल और पब्लिक हेल्थ न्यूट्रिशन में मास्टर डिग्री हासिल की है। जैसे ही वह खेल, स्वास्थ्य देखभाल और शिक्षा के माध्यम से भारत को सशक्त बनाने की यात्रा पर निकली हैं, यह इस बात की याद दिलाता है कि वैश्विक शिक्षा कैसे पूर्ण चक्र में आ सकती है।’
कई साल पहले हुई थी एसटीएफ की स्थापना
सचिन तेंदलुकर ने कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिनमें सारा इस फाउंडेशन के कार्यों में हाथ बटाती नजर आईं। फोटोज में सारा को बच्चों के साथ बैठे और मस्ती करते देखा जा सकता है। बता दें, सारा तेंदुलकर क्रिकेट जगत की सबसे चर्चित स्टारकिड्स में से हैं। सारा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और कई बार उनके बॉलीवुड डेब्यू के भी चर्चे होते रहते हैं। लेकिन, अब सारा ने अपने पिता के फाउंडेशन को ज्वॉइन करते हुए लोगों की सेवा की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली है। सचिन तेंदुलकर ने कई साल पहले इस फाउंडेशन की नींव रखी थी, जिसका उद्देश्य गरीब बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य और खेल से जोड़ना है। सचिन और उनकी पत्नी अंजलि तेंदुलकर इस फाउंडेशन के को-फाउंडर और डायरेक्टर हैं।