कानपुर. उत्तर प्रदेश में कानपुर के करीब साबरमती एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 19168) आज सुबह 2.35 बजे पटरी से उतर गई. उसका इंजन ट्रैक पर रखी किसी वस्तु से टकरा गया और पटरी से उतर गया. इसके बाद हादसे को लेकर कई तरह की अटकले लगनी शुरू हो गईं. बताया गया कि इंजन के आगे लगा कैटल गार्ड (Cattle Guard) किसी भारी चीज से टकरा कर टूट गया. इससे साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस पूरे हादसे की जांच आईबी से कराने को कहा है. इस बात की जांच होगी कि कैसे इतना बड़ा बोल्डर रेल पटरी पर पहुंच गया.
हादसे के बाद अश्विनी वैष्णव ने एक ट्वीट करके कहा कि ‘साबरमती एक्सप्रेस (वाराणसी से अहमदाबाद) का इंजन आज सुबह 02:35 बजे कानपुर के पास ट्रैक पर रखी किसी वस्तु से टकराया और पटरी से उतर गया. उस पर तीखे प्रहार के निशान पाए गए हैं. सबूत सुरक्षित रखे गए हैं. आईबी और यूपी पुलिस भी इस पर काम कर रही है. यात्रियों या कर्मचारियों को कोई चोट नहीं आई. यात्रियों के लिए अहमदाबाद की आगे की यात्रा के लिए ट्रेन की व्यवस्था की गई.’
FIRST PUBLISHED : August 17, 2024, 10:36 IST