साबरमती ट्रेन हादसा: 6 ट्रेनें हुईं रद्द, कई का बदला रूट, आप भी देख लें लिस्ट


कानपुर. उत्तर प्रदेश के वाराणासी से गुजरात की राजधानी अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस शनिवार की तड़के सुबह हादसे की शिकार हो गई. ट्रेन के ड्राइवर ने बताया कि रफ्तार में चल रही ट्रेन जब कानपुर से आगे निकली तभी इंजन से एक बड़े बोल्डर के टकराने की आवाज आई, जिससे इंजन के आगे वाला हिस्सा बुरी तरह से डैमेज हो गया और ट्रेन के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए. बहरहाल, हादसे के बाद बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है. रेलवे ने इंमरजेंसी नंबर भी जारी किया है. साथ ही कई ट्रेनों को रद्द और कई के रूट को डायवर्ट कर दिया गया है.

उत्तर-मध्य रेलवे (एनसीआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि यह घटना गोविंदपुरी स्टेशन के पास सुबह के 2:30 बजे के करीब हुआ. जब ड्राइवर से सवाल हादसे के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि इंजन से एक बड़ा बोल्डर के टकराने की आवाज आई, लेकिन सवाल ये उठता है कि रेल की ट्रैक पर इतना बड़ा बोल्डर कहां से आ सकता है? वहीं, घटना के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घटना पर किसी साजिश के होने की आशंका जताई है. उन्होंने इसकी जांच आईबी को सौंप दी है.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर लिखा है, ‘साबरमती एक्सप्रेस (वाराणसी-अमदावाद) का इंजन आज तड़के 2:35 बजे कानपुर के पास ट्रैक पर रखी किसी चीन से टकराकर पटरी से उतर गया. तेजी से टकराने के निशान देखे गए हैं. साक्ष्य सुरक्षित हैं. आईबी और उत्तर प्रदेश पुलिस भी इस पर काम कर रहे हैं. यात्रियों या कर्मचारियों को कोई चोट नहीं आई है. यात्रियों की आगे की यात्रा के लिए ट्रेन की व्यवस्था की गई है.’

रेलवे ने हादसे के बाद कई ट्रेन के रूटों में बदलाव कर दिया है और कई ट्रेन रद्द की जा चुकी हैं-

रद्द ट्रेनें-

  1. 01823/01824- विरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-लखनऊ चारबाग पैसेंजर (दोनों ओर से)
  2. 11109- विरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस
  3. 01802/01801- कानपुर सेंट्रल-मनिकपुर मेमू (दोनों तरफ से)
  4. 01814/01813 (कानपुर सेंट्रल-वी. झांसी मेमू) (दोनों ओर से)
  5. 01887/01888 (ग्वालियर-इटावा मेमू) (दोनों ओर से)
  6. 01889/01890 (ग्वालियर-भिण्ड मेमू) (ये भी दोनों ओर से)

RG Kar Doctor Murder: ट्रेनी डॉक्टर की हत्या पर उबाल, पूरे देश में डॉक्टरों की हड़ताल, गैंगरेप के आरोप पर क्या बोली CBI?

डायवर्टेड ट्रेनें-

  1. (1) 11110 (लखनऊ जंक्शन-वी. झांसी) परिवर्तित मार्ग गोविंदपुरी-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर-वी झांसी
  2. (2) 22537 (गोरखपुर-लो.तिलक टर्मिनल) गोविंदपुरी-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर-वी झांसी
  3. (3) 20104 (गोरखपुर-लो.तिलक टर्मिनल) कानपुर-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर-वी झांसी

इमरजेंसी नंबर-

  1. प्रयागराज 0532-2408128, 0532-2407353
  2. कानपुर 0512-2323018, 0512-2323015
  3. मिर्जापुर 054422200097
  4. इटावा 7525001249
  5. टुंडला 7392959702
  6. अहमदाबाद 07922113977
  7. बनारस सिटी 8303994411
  8. गोरखपुर 0551-2208088

Tags: Ashwini Vaishnaw, Kanpur accident, Train accident



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *