सातवें ही मैच में तोड़ दिया पाकिस्तान का सबसे बड़ा कीर्तिमान, 25 साल के खिलाड़ी ने रच दिया नया इतिहास


PAK vs ZIM- India TV Hindi

Image Source : AP
पाकिस्तान क्रिकेट टीम

पाकिस्तान क्रिकेट किसी न किसी वजह से चर्चा में बना रहता है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड लगातार सुर्खियों में है। इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम की ओर से बड़ा कमाल देखने को मिला है। दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय जिम्बाब्वे दौरे पर है और वनडे सीरीज जीतने के बाद T20I सीरीज खेलने में व्यस्त है। पहला T20I 57 रनों से जीतने के बाद पाकिस्तान ने दूसरे मैच में जिम्बाब्व की बल्लेबाजी की कमर तोड़कर रख दी। पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने जिम्बाब्वे की टीम घुटने टेकने को मजबूर हो गई। 

जिम्बाब्वे की खराब बल्लेबाजी का अंदाजा से इसी बात से लगाया जा सकता है कि टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और महज 12.4 ओवरों में 57 रन के मामूली स्कोर पर ढेर हो गई। जिम्बाब्वे का ये T20I में सबसे छोटा स्कोर है। जिम्बाब्वे ने इसी साल की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ 82 रन बनाए थे, लेकिन साल खत्म होते होते ये शर्मनाक रिकॉर्ड भी टूट गया।

25 साल के गेंदबाज ने रचा इतिहास

जिम्बाब्वे की पूरी टीम को इतने कम स्कोर पर समेटने में तेज गेंदबाज सुफियान मुकीम का बड़ा हाथ रहा। 25 साल के सुफियान ने अकेले ही आधी टीम को पवेलियन का रास्ता दिखाया। दिलचस्प बात ये रही कि इस गेंदबाज ने 2.4 ओवर महज 3 रन देकर 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इस तरह पाकिस्तान के T20I इतिहास का सबसे बड़ा कीर्तिमान टूट गया। 

15 साल पुराना कीर्तिमान ध्वस्त

सुफियान मुकीम की ये परफॉर्मेंस अब पाकिस्तान की ओर से T20I क्रिकेट में बेस्ट बॉलिंग परफॉर्मेंस हो गई। इससे पहले सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड उमर गुल के नाम था। गुल ने साल 2009 और 2013 में 5 विकेट लेने का बड़ा कारनामा किया था। गुल ने इस दौरान सिर्फ 6-6 रन खर्च किए थे। अब सुफियान ने अपने 7वें ही मैच में उमर गुल के दोनों कीर्तिमान को एक ही झटके में पीछे छोड़ दिया है। 

सुफियान के नाम इस मैच से पहले 6 T20I मैचों में 9 विकेट दर्ज थे। अब 7वें मैच में पंजा लेते ही अपने विकटों की संख्या को 14 पहुंचा दिया है। जिम्बाब्वे के खिलाफ T20I सीरीज के पहले मैच में भी उन्होंने तीन विकेट अपनी झोली में डाले थे। अब तीसरे मैच में उनकी गेंदबाजी देखना दिलचस्प होगा। 

यह भी पढ़ें:

IPL ऑक्शन में अनसोल्ड रहे खिलाड़ी ने मचाई तबाही, सबसे तेज शतक ठोकने के बाद अब 36 गेंद में जड़ी सेंचुरी

धोनी के धुरंधर का बड़ा कारनामा, CSK ने जिसे 30 लाख में खरीदा, उसने हैट्रिक लेकर मचाई सनसनी

 

 

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *