कन्नड़ एक्टर और टेलीविजन होस्ट किच्चा सुदीप की मां सरोजा संजीव की मां सरोजा का निधन हो गया है। अभिनेता की मां ने आज ही अपनी आखिरी सांस ली। किच्चा सुदीप की मां लंबे समय से बीमार थीं, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन, रविवार सुबह उनके निधन की खबर आई। अभिनेता की मां 86 साल की थीं, जिन्होंने आज सुबह अस्पताल में करीब 7 बजे अंतिम सांस ली। उनकी हालत में सुधार के लिए मेडिकल टीम लगातार कोशिश कर रही थी, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।
फैंस और सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि
अभिनेता की मां के पार्थिव देह को अंतिम संस्कार के लिए उनके जेपी नगर स्थित घर लाया जाएगा, ताकि परिवार के सदस्य, करीबी और चाहनेवाले उन्हें श्रद्धांजलि दे सकें। सुदीप अपनी मां से काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते थे। वह अक्सर अपनी मां को लेकर सोशल मीडिया पर भी पोस्ट शेयर करते हैं। सुदीप अपने माता-पिता के तीन बच्चों में सबसे छोटे हैं। उनकी दो बड़ी बहने हैं। अभिनेता की मां के निधन की खबर मिलने के बाद अभिनेता के फैंस और इंडस्ट्री शोक जता रहे हैं और अभिनेता को ढांढस बंधा रहे हैं।
डिप्टी चीफ मिनिस्टर ने दी श्रद्धांजलि
कर्नाटक के डिप्टी चीफ मिनिस्टर डीके शिवकुमार ने अभिनेता की मां को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने एक ट्वीट किया, जिसमें लिखा- ‘अभिनेता किच्चा सुदीप की मां श्रीमती सरोजा उनके निधन की खबर सुनकर टूट गईं। मैं प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को शांति मिले और भगवान सुदीप और उनके परिवार के सदस्यों को शोक का दर्द सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति।’
किच्चा सुदीप की फिल्में
किच्चा सुदीप अक्सर ही अपनी मां के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते देखे गए हैं। उन्होंने कई बार अपनी मां का जिक्र किया और बताया कि कैसे उनकी मां उनके हर फैसले में उनका साथ देती थीं और उनका हौसला बढ़ाती थीं। वर्क फ्रंट की बात करें तो किच्चा सुदीप इन दिनों ‘बिग बॉस कन्नड़’ होस्ट कर रहे हैं। वह मक्खी फिल्म के जरिए दर्शकों के बीच फेमस हुए थे, जिसमें नानी और समांथा जैसे कलाकार नजर आए थे।